मारुति ने अपनी मशहूर हैचबैक कार ए-स्टार को बन्द करने के बाद अब इसकी जगह अब अपनी छोटी कार ए-विंड लाएगी. कंपनी अपनी ए-स्टार कार की जगह लोगों के लिए नई कार ए-विंड लाने की तैयारी कर चुकी है. मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में नंबर वन बने रहना चाहती है. इसलिए कंपनी एक बार फिर बाजार में अपनी छोटी कार लॉन्च करेगी. ये एक कॉन्सेप्ट कार है, जिसे कंपनी ने थाइलैंड मोटर शो के दौरान प्रदर्शित किया है.
फीचर्स
* कंपनी ने ए-विंड की 3600एमएम लंबा और 1600एमएम व 1540 एमएम ऊंचाई के साथ पेश किया है.
* इसमें कंपनी ने 16 इंच के एलॉव व्हील का इस्तेमाल किया है.
* इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसको 996 सीसी और 3 सिलेंडर के इंजन का इस्तेमाल किया है.
* एक्सटीरियर के लिए कंपनी ने इसको काफी एलीगेंट लुक दिया है.
* इंटीरियर में कंपनी ने टच स्क्रीन डिस्प्ले, लेदर स्टीयरिंग व्हील और गियरनॉब दिया गया है.
कंपनी ए-विंड का प्रोडक्शन अगले साल से शुरू कर सकती है.
कितनी सुरक्षित है नैनो
टाटा मोटर्स की छोटी कार नैनो को लेकर रतन टाटा ने कहा कि नैनो की मार्केटिंग उस तरह से नहीं हुई, जैसी वो चाहते थे. नैनो की मार्केटिंग 2 व्हीलर के मुकाबले करनी चाहिए थी. नैनो को सस्ती और सुरक्षित सवारी के तौर पर बेहतर तरीके से पेश करना चाहिए था.
नैनो ने भले ही भारत में कामयाबी हासिल न कर सकी हो, लेकिन टाटा के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने अब भी इससे काफी उम्मीदें लगा रखी हैं. रतन टाटा ने एक समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि नैनो में अब भी बाजार में छा जाने का दमखम है.
साथ ही रतन टाटा ने माना कि नैनो को दुनिया की सबसे सस्ती कार प्रचारित करना उसकी नाकामी की एक वजह है. इसे सबसे सस्ती कार की जगह उन करोड़ों लोगों के लिए सबसे सुरक्षित कार कहना चाहिए था, जो दुपहिए पर दो से ज्यादा लोगों के साथ सफर करते हैं.
टाटा मोटर्स की छोटी कार नैनो को लेकर रतन टाटा ने कहा कि नैनो की मार्केटिंग उस तरह से नहीं हुई, जैसी वो चाहते थे. नैनो की मार्केटिंग 2 व्हीलर के मुकाबले करनी चाहिए थी. नैनो को सस्ती और सुरक्षित सवारी के तौर पर बेहतर तरीके से पेश करना चाहिए था.
टाटा ने कहा कि नैनो में कुछ तब्दीलियां कर दोबारा लॉन्च करने की कोशिशें हो रही हैं. साथ ही उन्होंने माना कि भारत के बाहर नैनो को लॉन्च करने की योजना है, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई.
पैन कार्ड में हो गलत नाम या पुराना एड्रेस तो ऐसे बदलवाएं
आज कल अधिकतर कंपनियों में बिना पैन कार्ड के सैलरी नहीं मिलती है. सैलरी, बचत और पैन कार्ड का आपस में गहरा रिश्ता है. बिना पैन कार्ड के बेहतर बचत का रास्ता नहीं खुलता है. दिलचस्प है कि केंद्र सरकार और आरबीआई ने तकरीबन हर लेन-देन में पैन कार्ड को अनिवार्य कर रखा है. पैसों के
इन्वेस्टमेंट के समय भी पैन कार्ड लगाना बेहद जरूरी है. यदि आपने पैन कार्ड बनवा रखा है और उसमें आपका नाम या अन्य जानकारी गलत छप गई हो तो ऐसे चंद मिनटों में आप अपना नाम पूरी तरह से सही करवा सकते हैं. दरअसल,
ई-मेल के जरिये पैन कार्ड पर अपना नाम सही करवाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म को आप http://www.incometaxindia.gov.in/archive/changeform.pdf से डाउनलोड कर सकते हैं. इस फॉर्म के साथ आपको नाम सही करवाने के लिए सबूत के तौर पर दस्तावेज भी देने पड़ेंगे. अगर इन्कम टैक्स विभाग की तरफ से गलती के कारण पैन कार्ड पर गलत नाम छपा है तो आप उस
दस्तावेज का हवाला दे सकते हैं, जिस पर आपका नाम सही छपा है.
यदि आपने अपना नाम बाद में बदला है तो आपको उस आधिकारिक गजट की कॉपी देनी पड़ेगी, जिसमें नाम में बदलाव छापा जाता है.
Adv from Sponsors