जीएलए क्लास पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में मिलेगी. पेट्रोल ऑप्शन में 2 लीटर इंजन है और इसकी कीमत 36 लाख रुपये है, जबकि 2.2 लीटर इंजन के साथ डीजल वर्जन की कीमत 32.75-36.9 लाख रुपये है.
जर्मनी की लग्जरी कार बनाने मर्सडीज बेंज ने एसयूवी सेगमेंट का फायदा उठाने के लिए अपना जीएलए क्लास मॉडल लॉन्च की है. इसकी कीमत लगभग 32.75-36.9 लाख रुपये रखी है. जीएलए क्लास का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 21, ऑडी क्यू 3, लैंड रोवर इवोक और वोल्वो वी40 से होगा. जीएलए क्लास पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में मिलेगी. पेट्रोल ऑप्शन में 2 लीटर इंजन है और इसकी कीमत 36 लाख रुपये है, जबकि 2.2 लीटर इंजन के साथ डीजल वर्जन की कीमत 32.75-36.9 लाख रुपये है.
ब्लैकबेरी पासपोर्ट लान्च हुआ
स्मार्टफोन बाजार पर धमक जमाने के लिए ब्लैकबेरी ने अपना सबसे मंहगा स्मार्टफोन ब्लैकबेरी पासपोर्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी रारूेप.ळप पर प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये का गिफ्ट कार्ड देगी. चौकोर आकार होने की वजह से ब्लैकबेरी के इस फोन को पासपोर्ट का नाम दिया गया है. इस फोन की स्क्रीन 4.5 इंच का है जबकि स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 गुणा1440 पिक्सल है.
यह फोन ब्लैकबेरी के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम 10 ओएस पर आधारित है और यह 2.2 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर से लैस है. इसका रैम 3 जीबी है और इसमें 32 जीबी स्टोरेज है. इसमें 128 जीबी माइक्रो एसडी स्लॉट है.
इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके रियर कैमरे में एलईडी फ्लैश है और यह 1080पी फ्रेम रेजोल्यूशन का वीडियो 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से शूट कर सकता है. इसके फ्रंट कैमरे से भी 720 पिक्सल फ्रेम रेजोल्यूशन का वीडियो शूट हो सकता है.
इसके अन्य फीचर हैं, 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस और एनएफसी. इसके अलावा इसमें एक्सीलरोमीटर, जाइरो, एंबिएंट लाइट, टाइम ऑफ फ्लाइट वगैरह फीचर हैं. इसके अलावा इसमें प्रॉक्सिमिटी और मैग्नेटिक सेंसर भी हैं. इस फोन की कीमत 49,990 रुपये है.
टीवीएस कादो नए रंगों में जुपिटर स्कूटर
टीवीएस ने स्कूटर सेगमेंट में अपना 110 सीसी जुपिटर मॉडल लॉन्च किया था. कंपनी ने अब जुपिटर को दो और नए रंगों में पेश किया है. जुपिटर टाइटेनियम ग्रे, मरक्यूरी व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और वोल्कैना रेड रंगों में पहले से उपलब्ध है. इसकी कीमत लगभग 44,200 रुपए है. टीवीएस जुपिटर 109.7सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिंलेंडर एयर-कूल्ड, ओएचसी इंजन पर दौड़ता है. जुपिटर का पावरट्रेन 5.88 केडब्ल्यू (8 बीएचपी) पावर देने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि जुपिटर 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है.
महिन्द्रा का गस्टो स्कूटर
महिन्द्रा ने 110 सीसी का एक गस्टो स्कूटर लॉन्च किया है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम की कीमत 43,000 रुपए है. महिन्द्रा की तरफ से लॉन्च किए गए इस टू व्हीलर को ग्लोबल स्कूटर कहा गया है. कंपनी के अनुसार, इसका डिजाइन इटली के हिसाब से किया गया है और साथ ही इसमें लगा एम-टेक इंजन इस स्कूटर को अन्य स्कूटर्स से अलग बनाता है. इसका इंजन 109.6सीसी का फोर-स्ट्रोक, एयर कूल्ड एम-टेक इंजन है, जो 8 बीएचपी की पावर और 9 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. यह स्कूटर दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा, डीएक्स और वीएक्स. डीएक्स वैरिएंट की कीमत 43,000 रुपए है और वीएक्स वैरिएंट की कीमत 47,000 रुपए है. महिन्द्रा गस्टो की सीट पहले से चले आ रहे स्कूटर की तरह पीछे की तरफ से न खुलकर आगे से खुलती है. गस्टो की सीट सुविधा के हिसाब से एडजस्ट की जा सकती है. इसमें किक अन्य स्कूटर की अपेक्षा काफी आगे की तरफ दी गई है, ताकि बैठे-बैठे भी कोई व्यक्ति स्कूटर को आसानी से स्टार्ट कर सके. हालांकि, इसमें पुश स्टार्ट बटन भी दिया गया है.
Adv from Sponsors