man offering unlimited pani puri at just 80 rs

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने पूरे देश में धूम मचा रही है. जियो अपने ग्राहकों के लिए आय दिन नये प्लैन लांच करती है. बता दें कि जियो के ऑफर ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं लेकिन जियो का ये आइडिया एक पानी-पूरी वाले को इतना पसंद आया कि उसने अपने गाहकों को अनलिमिटेड पानी पुरी खाने का ऑफ़र दे डाला.

बता दें कि ये दुकानदार कर्नाटक का रहने वाला है और उसने अपने ग्राहकों के लिए जियो की तर्ज पर ही ऑफर शुरू किया है. यह दुकानदार अपने ग्राहकों को पानी पूरी बेचने के लिए तीन तरीके के आकर्षक प्लान लेकर आया है जिसे ग्राहक ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये विक्रेता जियो के ऑफर से बेहद प्रभावित है और उसी की तर्ज पर वो पानीपूरी बेच रहा है।

Read Also: आखिर 22 साल बाद बाद समाप्त हो गया राजस्थान के इस गांव का सूखा

उसकी तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। दुकानदार भी जियो की तर्ज पर अनलिमिटेड पानी पुरी का प्लान लागू किया है। दुकानदार 80 रुपए में एक घंटे में अनलिमिटेड पानी पुरी, 200 रुपए में 1 दिन और 2000 रुपए में एक महीने अनलिमिटेड पानी पुरी का पैकेज दे रहा है। यह पैकेज, पूरी तरह से ग्राहकों के अनुकूल है। आप अपनी जरूरत और पानी पुरी की दीवानगी के अनुसार, प्लान चुन सकते हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here