दिल्ली एक बार बार फिर आग की चपेट में है। दूसरे दिन भी राजधानी में भीषण आग लगने की दूसरी सबसे बड़ी घटना सामने आई है।आग पश्चिमपुरी इलाके में बुधवार रात एक झुग्गी बस्ती में लग गई। आग इतना भीषण था की इसकी चपेट में आने से करीब 250 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है की इस आग में कई लोगों के झुलसने की खबर है। लेकिन अब तक ये साफ़ नहीं हैं की उनका आंकड़ा कितना है। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 28 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग बुझाने में अग्निशमनकर्मी जुटे हुए हैं। यह घटना पश्चिमपुरी के झुग्गियों के पॉकेट ए की है।

फायर अधिकारी के अनुसार उन्हें आग रात करीब 1:15 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद 28 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। लेकिन इलाका बेहद संकरा है जिसकी वजह से गाड़ियों को वहां तक पहुँचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिससे दमकल वाहनों को बाहर ही रोकना पड़ा, लिहाजा आग को बुझाने में 1 घंटे का वक्त लग गया। पुलिस को मौके से कई छोटे-छोटे अवैध सिलेंडर बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। आग के दौरान सात से आठ छोटे सिलेंडर भी फटने की भी खबर है।

दिल्ली के ही करोल बाघ इलाके के होटल अर्पित पैलेस में भी मंगलवार को भीषण आग लगी गई थी। इस आग में 17 लोगों ने अपनी जान गंवाई। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मृतकों के परिवार वालों के लिए पांच लाख रुपये की सहायता का भी एलान किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने लापरवाही के आरोप में होटल अर्पित पैलेस के महाप्रबंधक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी (सेंट्रल) मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि होटल के जनरल मैनेजर और मैनेजर विकास को गैर इरादतन हत्या के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद होटल मालिक शरदेंदू गोयल फरार है। रंधावा ने बताया कि मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है।

Adv from Sponsors