समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि बीजेपी को पहले चरण के चुनाव से अपनी हार का अंदाजा हो गया है इसलिए बीजेपी के नेता परेशान हैं. अखिलेश ने यहां गठबंधन प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा में कहा, ‘इस बार महागठबंधन चौकीदार की चौकी छीन कर ही दम लेगा… कल हुए पहले चरण के चुनाव में गठबंधन के पक्ष में हवा चली है जिससे अपनी हार का अन्दाजा बीजेपी को हो गया है इसलिए बीजेपी के नेता कल से परेशान हैं.’

उन्होंने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 56 इंच के सीने वाले मोदी पीलीभीत के लोगों को बाघों के हमलों से नहीं बचा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि हमारा गठबंधन महामिलावटी है. हम कहते हैं कि यह महा परिवर्तन का गठबंधन है. जनता ने तय कर लिया है इस बार चौकीदार से चौकी छीनने वाली है.

अखिलेश ने बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी पर तंज कसा कि जो लड़ रहे हैं, पहले सुल्तानपुर में चाय बना रहे थ. जब वहां पर ही खराब चाय बनाई तो यहां पर कैसे बनाएंगे. उन्होंने कहा, ‘(वरूण) सुल्तानपुर से रिजेक्ट हो चुके हैं. बीजेपी वाले चाहते हैं कि हम असली मुद्दों पर बहस ही ना करें. भारतीय जनता पार्टी की बात शौचालय पर शुरू होती है और शौचालय पर खत्म हो जाती है.’

Adv from Sponsors