दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन (Magenta line) पर मंगलवार को ट्रायल के दौरान ड्राइवर लेस मेट्रो ट्रेन में हादसा हो गया है. बता दें कि ट्रायल रन के दौरान ये ट्रेन अपना नियंत्रण खो बैठी और दीवार तोड़ते हुए बाहर निकल गयी. देश के प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी को 25 दिसंबर को इस मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने वाले हैं. यह हादसा कालिंदी कुंज मेट्रो का डिपो में हुआ है जहाँ पर ट्रायल रन के दौरान ट्रेन दीवार तोड़ कर बाहर निकल गयी.
अच्छी बात यह रही कि ट्रेन में कोई पैसेंजर मेट्रो के अंदर नहीं था, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सिर्फ मेट्रो के ड्राइवर वाले कोच को नुकसान पहुंचा है. मेट्रो के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मेट्रो की पूरी टीम मामले की जांच करेगी. हालांकि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि जब मेट्रो को रोका जा रहा था तब ऑटोमेटिक ब्रेक ठीक से लग नहीं पाई जिससे यह हादसा हुआ.
मजेन्टा लाइन का पहला हिस्सा, नोएडा के बोटैनिकल गार्डन से दिल्ली के कालकाजी इलाके को जोड़ेगा. इसकी बदौलत नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के बीच सफर करने वालों को लगभग 30 मिनट की बचत होगी. दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन पूरी होने पर नोएडा के बोटैनिकल गार्डन को जनकपुरी वेस्ट स्टेशन तक जोड़ देगी, और इसे पिछले माह कमिश्नर फॉर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) से मंज़ूरी मिल चुकी है. इस रूट पर पहली बार ड्राइवर-रहित ट्रेनें भी दौड़ेंगी, हालांकि उसके लिए दो-तीन साल इंतज़ार करना होगा.