lg is gonna launch first 5g smartphone

इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी LG अगले महीने अपना पहला 5G फोन लॉन्च करने जा रही हैं. बता दें कि यह भारत में पहला 5G फोन होगा। इस फोन को 24 फ़रवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के आने के बाद से मार्केट में मौजूद अन्य टेलिकॉम कंपनियों की भी मुश्किल बढ़ने जा रही है क्योंकि उनके लिए भी अब 5G फोन लॉन्च करने का प्रेशर बढ़ जाएगा।

जानकारी के मुताबिक़ इस फोन में क्वॉलकम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 45 पर्सेंट बेहतर परफॉर्मेंस देगा। फोन में 4,000mAh की बैटरी होगी जो कि फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ पेश की जा सकती है।

कंपनी ने बताया कि वह नए ब्रैंडिंग के साथ अपना पहला 5G फोन लॉन्च करेगी, जिससे 2019 की पहली छमाही में कंपनी की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। अभी तक कोई भी कंपनी 5G फोन नहीं लॉन्च कर पायी है ऐसे में इस सेगमेंट में एलजी ही पहली कंपनी होगी जो खाता खोलने जा रही है. इस फोन के आने के बाद से ही बाकि कंपनियां भी अब 5G फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं.

Adv from Sponsors