lalu-family

नई दिल्ली। 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बेनामी संपत्ति मामले में फंसे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के परिवार के बारे में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इनकम टैक्स की जांच में सामने आया है कि लालू-राबड़ी के दोनों बेटों ने अमित कात्याल नाम के शख्स से लोन लिया था लेकिन उस लोन को बिना चुकाए ही माफ कर दिया गया। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजप्रताप ने 55 लाख और तेजस्वी ने 30 लाख रुपये का कर्ज लिया था। बाद में कात्याल ने उस लोन को माफ कर दिया था। आपको बता दें कि अमित कात्याल लालू यादव के करीबी माने जाते हैं।

आरजेडी चीफ के बेटों के अलावा बड़ी बेटी मीसा भारती ने भी कात्याल से पौने तीन लाख रुपये लिए थे। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना है कि रेड के दौरान मिले दस्तावेजों के अनुसार अमित कात्याल की कंपनी ने 31 मार्च, 2012 को मीसा भारती को ब्रोकरेज के तौर पर 2 लाख 70 हजार रुपये का पेमेंट किया है। ये भी जानकारी मिली है कि मीसा भारती साल 2006 से ही कात्याल के साथ किंगडम होटल एंड रिजॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में निर्देशक हैं। इन लोगों ने मिलकर एक बियर फैक्टरी बिहटा के पास लगाई थी लेकिन बाद में उसे बेच दिया गया।

जांच एजेंसियों के मुताबिक अमित कात्याल पूर्व केंद्रीय मंत्री के प्रेमचंद गुप्ता के भी काफी करीबी हैं। अमित ने ही लालू परिवार को पटना में जमीन दी थी। कात्याल 2004-05 यानी लालू के रेल मंत्री के कार्यकाल से ही उनके परिवार के करीबी हैं। लालू यादव के दामाद शैलेश कुमार से सीए राजेश अग्रवाल के साले विनय मित्तल की मुलाकात कात्याल ने ही कराई थी। बाद में सीए राजेश अग्रवाल ब्लैक मनी को व्हाइट करने के कारोबार में जुड़ गया था। अग्रवाल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here