प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बालाकोट एयर स्ट्राइक पर दिया गया बयान सुर्ख़ियों में है. जहां एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स पीएम मोदी को जमकर ट्रोल कर रहे है तो वहीं विपक्षी दल भी इसमें पीछे नहीं हैं.राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के इस बयान पर मौज ली है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘ऐ हट बुड़बक, तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है’.

गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘एयर स्ट्राइक के दिन मौसम ठीक नहीं था. उस दिन विशेषज्ञों का मानना था कि स्ट्राइक दूसरे दिन की जाए. लेकिन मैंने उन्हें सलाह दी कि वास्तव में बादल हमारी मदद करेंगे और हमारे लड़ाकू विमान रडार की नजरों में नहीं आएंगे.’

बस फिर क्या था. पीएम का यह बयान सामने आते ही तमाम विपक्षी दल बीजेपी पर हमलवार हो गए. जिसके बाद बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक बहुत देर चुकी थी. कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाते हुए पीएम पर तंज करते हुए एक ट्वीट किया. कांग्रेस ने अपने आधिकारिकी ट्विट्टर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि जुमला ही फेंकता रहा पांच साल की सरकार में, सोचता था क्लाउडी है मौसम, नहीं आउंगा रडार में.

वहीं दूसरी तरफ AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम के इस बयान की खिल्ली उड़ाते नज़र आये. उन्होंने लिखा कि ‘’सर सर प्रधानमंत्री, आप तो गजब के एक्सपर्ट हैं. सर आपसे अनुरोध है कि अपने नाम से चौकीदार हटा दीजिए और एयरचीफ मार्शल और प्रधान…क्या टॉनिक पीते हैं आप…कि आपकी बातों में रोजगार, अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और कृषि संकट के अलावा हर बात का फार्मूला होता है. जारी रखें मित्रों.’

Adv from Sponsors