पहले चारा चारा घोटाला फिर मिटटी घोटाला जैसे मामलों में फंसे लालू प्रसाद यादव अब एक बार फिर से चर्चा में आ गए है और इस बार उनके सर पर एक नये घोटाले का ताज भी सज गया है दरअसल इस बार लालू प्रसाद यादव पर एक न्यूज चैनल ने सवाल उठा दिया है जिससे उनकी मुश्किलें बढती हुई नज़र आ रही हैं.
न्यूज चैनल ने दावा किया है कि दिल्ली के पॉश इलाके न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में लालू के बच्चों के नाम से एक घर खरीदा गया है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
चैनल ने यह भी दवा किया है कि यह घर लालू के बच्चों तेजप्रताप, तेजस्वी और चंदा के नाम पर है। इसे 2008 में एबी एक्सपोर्ट कंपनी ने खरीदा था और 2010 में इसे लालू के बच्चों के नाम पर ट्रांसफर कर दिया।
एबी एक्सपोर्ट ने टैक्स रिटर्न फाइल में अपनी आमदनी जीरो दिखाई है और घर खरीदने के लिए कंपनी ने पांच अलग-अलग ज्वैलरी कंपनियों से पैसे लिए। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या लालू के घर के लिए ज्वैलरी कंपनियों ने पैसे दिए? खास बात तो ये है कि लालू के बेटे तेजस्वी ने अपने चुनावी हलफनामे में इस घर का कोई जिक्र ही नहीं किया गया है.
इस मामले में लालू का भी बयान आया है उन्होंने बयान में कहा है कि यादव ने साफ किया है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। सभी डॉक्यूमेंट्स पब्लिक में हैं इसमें छिपाने लायक कुछ नहीं है।
वहीं विपक्ष ने इस मामले को लेकर लालू परिवार पर हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील मोदी ने कहा कि 2010 में लारा डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 45 डेसिमल जमीन, 53.34 लाख रुपये में खरीदी और इस जमीन पर एक मोटरसाइकिल कंपनी का शोरूम भी शुरू किया गया। इस शोरूम को शुरु करने के लिए 2.29 करोड़ का लोन लिया था।
बीजेपी का आरोप है कि तेजस्वी ने इस शोरूम और उसके लिए लिए गए लोन का भी कोई जिक्र अपने चुनावी हलफनामे में नहीं किया। वहीं तेजप्रताप के नजदीकियों का कहना है कि हलफनामे में ये सारी जानकारियां दी गई है। लेकिन इसमें हर कंपनी के शेयरों का ब्यौरा अलग-अलग न देकर साझा मूल्य और कुल जमा दिया गया है।