मुंबई : वो मुम्बई के जुहू बीच पर समुद्र की लहरों में जिंदगी और मौत की लड़ाई तकरीबन 30 मिनट तक लड़ता रहा। यहाँ तक कि उसका बुजुर्ग दादा उसे बचाने के लिए समुद्र के हाई टाइड को चीरता हुआ तकरीबन उसके पास तक पहुँच भी गया था, बस वो 2 फिट की दूरी तक भी पहुच गया था।

लेकिन आखिरकार समुद्र की लहरों के बीच दादा का हौसला और एक जिंदगी हार गई। इस बीच जो सबसे ज़्यादा झकझोर देने वाला था वो ये की वहां खड़े लोग तमाशबीन बने सिर्फ वीडियो बनाते रहे।

इस घटना ने एक बार फिर मुंबई का एक बेदर्द चेहरा सामने ला दिया है। सोमवार शाम जुहू बीच घूमने गया 16 साल शाहिद अपने दादा के साथ गया था वो समंदर में नहाने उतर गया तभी का एक युवक समुद्र में फंस गया।
शाहिद हाईटाइड की वजह से लहरों में फंस गया, पहले दादा को ये समझ नहीं आया लेकिन जब एहसास हुआ दादा तो फ़ौरन अपनी जान की परवाह किए बिना समुद्र में छलांग लगा दी। तब तक काफी देर हो चुकी थी वो सिर्फ दो मीटर तक ही पानी में जा सके। इस बीच लहरें उसे अपने साथ खींच ले गई। वो बार बार अपना हाँथ निकलकर कर बचाने की गुहार लगा रहा था, लेकिन उसे बचाने के बजाय लोग वीडियो बनाते रहे।
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here