चारा घोटाले में अदालत में दोषी पाए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को आज सज़ा सुनाई जाने वाली है. लालू यादव सुबह दस बजकर पंद्रह मिनट पर होटवार के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रांची की सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश होने के लिए निकले। अब किसी भी वक्त उनपर फैसला आ सकता है.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव को 11 बजे अदालत में पेश होना है, जिसके बाद अदालत की कार्रवाई के बाद उन्हें सज़ा सुनाई जाएगी. सीबीआइ के विशेष कोर्ट में लालू को लाने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है कोतवाली पुलिस के अलावा अन्य जवानों को लगाया गया है पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है।
इस मौके पर लालू के समर्थक भी भारी संख्या में जुटने लगे हैं लेकिन पुलिस और सेना के जवान इन्हें कोर्ट परिसर से दूर रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. लालू प्रसाद की सुरक्षा को देखते हुए सिविल कोर्ट के मुख्य परिसर में आने के लिए बने मुख्य गेट पर भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है.
लालू की सजा के दिन आज हालांकि उनके परिवार का कोई भी सदस्य रांची नहीं पहुंचा है लेकिन पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कोर्ट के बाहर और होटवार जेल के बाहर पहुंच गए हैं। बता दें कि लालू प्रसाद की सज़ा वाले दिन उनके परिवार का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा है.
Read Also: कल CM अरविन्द केजरीवाल के घर पर होगा AAP के राज्यसभा कैंडिडेट के नाम का ऐलान
अपने पिता के लिए आज लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने सुबह-सुबह पटना के हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना की है. उन्होंने कहा है कि में कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूँ जो होगा देखा जाएगा. पहुंचे और पूजा अर्चना की और कहा है कि मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं जो होगा देखा जाएगा। भगवान पर भरोसा है वो मेरे पिता के हक में ही फैसला देंगे। अब जो फैसला होगा अच्छा ही होगा, ईश्वर से यही कामना है।