aap rajyasabha candidates announcement tomorrow

दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से कल यानी बुधवार को तीन उम्मीदवारों के नाम पर से पर्दा उठाया जाएगा. बता दें कि आप पार्टी में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी यानी पीएसी की बैठक कल दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के घर होगी.

बता दें कि इससे पहले आप के संजय सिंह का नाम राज्यसभा के उम्मीदवार के तौर पर पहले ही सामने आ चुका है. संजय सिंह 4 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं और अब कल मुख्यमंत्री के घर पर होने वाली बैठक में बाकी बचे हुए उमीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी.

पार्टी की ओर से संजय सिंह के नाम की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है और यह माना जा रहा है कि कल होने वाली पीएसी की बैठक में संजय सिंह समेत बाकी के 2 नामों पर पार्टी सहमति बनाकर औपचारिक ऐलान करेगी. संजय सिंह के साथ बाकी के 2 नाम जिनको आम आदमी पार्टी राज्यसभा भेज सकती है, उसमें इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के वाइस चेयरमैन नवीन गुप्ता और दिल्ली समेत देश के अलग-अलग इलाकों में स्कूल व अस्पताल चलाने वाले सुशील गुप्ता हैं.

Read Also: नेशनल मेडिकल बिल के विरोध में डॉक्टर्स की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाओं पर असर

नवीन गुप्ता और सुशील गुप्ता दोनों ही अरविंद केजरीवाल के समर्थक रहे हैं और अब सूत्रों की मानें तो पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है. इनके नाम पर आखिरी मुहर कल केजरीवाल के घर पर बुलाई गई पीएसी की बैठक में लगाई जा सकती है. नवीन गुप्ता देश के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट है और अर्थव्यवस्था की पेचीदगियों को बेहतर समझते हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here