kulbhushan-jadhav-case-indian-foreign-minister-sushma-swaraj-got-angry

नई दिल्ली : काफी समय से पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां को पकिस्तान जाने के लिए वीज़ा की ज़रुरत थी लेकिन पाकिस्तान की तरफ से जाधव की माँ को अभी तक वीज़ा नहीं दिया गया है. इस मामले में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री सरताज अजजी को पत्र लिखा। सरताज अजीज ने अभी तक इस पत्र का जवाब तक नहीं दिया है. नतीजतन इस मामले में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सब्र का बाँध अब टूट चुका है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान के रवैय्ये से भड़की हुई हैं और उनका गुस्सा तब फूट पड़ा जब एक पाकिस्तानी यूज़र ने ट्विटर पर सुषमा को टैग करते लिखा कि उसने भारत में अपने पिता का लीवर प्रतिरोपण के लिए अपनी आधी जायदाद बेच दी लेकिन अब उन्हें भारतीय विदेश मंत्रालय से वीजा नहीं दिया जा रहा है। सुषमा ने पाकिस्तानी व्यक्ति को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उससे पूरी सहानुभूति है और उसे वीजा मिल जाएगा बशर्ते सरताज अजीज इसके लिए दरख्वास्त करें।

सुषमा स्वराज ने लिखा है कि भारत में इलाज के लिए मेडिकल वीजा चाहने वाले पाकिस्तानियों को केवल सरताज अजीज के अनुरोध भर की जरूरत है। सुषमा ने ये भी याद दिलाया कि एक भारतीय नागरिक अवंतिका जाधव की पाकिस्तान यात्रा के लिए वीजा आवेदन लम्बित है जिनके बेटा पाकिस्तान की जेल में बंद है। अवंतिका जाधव कुलभूषण जाधव की मां हैं। पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है।
इंटरनेशनल कोर्ट ने लगाई कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक; सुषमा स्वराज ने जाधव की मां को खुद दी जानकारी

सुषमा स्वराज ने लिखा कि उन्होंने कुलभूषण जाधव की मां को वीजा देने के लिए सरताज अजीज को निजी तौर पर पत्र लिखा था लेकिन पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने उनके खत का संज्ञान तक नहीं लिया। सुषमा ने कहा कि सरताज अजीज के अनुरोध करते ही वो भारत आने के लिए मेडिकल वीजा की सभी दरख्वास्त को तत्काल स्वीकार कर लिया जाएगा।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here