लग्जरी लैम्बोर्गिनी ट्रैक्टर भारत के खेतों में जल्द ही दिखाई देगा. लग्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी लैम्बोर्गिनी के ट्रैक्टर बिजनेस को एसडीएफ ने 1973 में अधिगृहीत किया था. लैम्बोर्गिनी के इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल गोल्फ और क्रिकेट के मैदानों के अलावा भारतीय किसानों द्वारा किया जा सकेगा. एसडीएफ भारत के लिए कोई नई कंपनी नहीं है, एसडीएफ का तमिलनाडु में पहले से ही प्लांट चल रहा है, जिसमें कंपनी ट्रैक्टर बनाने का काम करती है. कंपनी ने दावा किया है कि इस प्लांट से साल 2012 में 6000 से अधिक ट्रैक्टर तैयार किया जा चुके हैं. इन ट्रैक्टरों को यूरोप और मलेशिया में एक्सपोर्ट किया गया. कंपनी इस ट्रैक्टर को किसान एग्री एक्जीबिशन, पुणे में लॉन्च करेगी.
दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन
मैक्स का एमएक्स 100 लीडर बैटरी के हिसाब से काफी अच्छा कहा जाएगा. इस फोन में 4400 एमएएच बैटरी है जो पूरा दिन काम कर सकती है. मैक्स कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी दूसरे फोन को लॉन्च करने के लिए भी पावर बैंक की तरह इस्तेमाल की जा सकती है. भारतीय स्मार्टफोन कंपनी मैक्स ने यह फोन छोटे शहरों और गांवों के लिए लॉन्च किया है, जहां बिजली की समस्या के कारण फोन बार-बार चार्ज नहीं किया जा सकता है.
भारतीय बाजार में इस समय सस्ते स्मार्टफोन की बहार आई हुई है. कंपनियां एक के बाद एक छोटे-बड़े स्मार्टफोन लांच कर रही हैं. भारतीय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मैक्स ने अपना लो बजट और बढ़िया बैटरी वाला फोन लॉन्च किया है. मैक्स ने एमएक्स-100, 1932 रुपए में लॉन्च किया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार बैटरी है. मैक्स ने अपना एमएक्स 100 फोन नई दिल्ली में हुए 2013 के टेलीकॉम एक्जिबिशन में लॉन्च किया. मैक्स का एमएक्स 100 लीडर बैटरी के हिसाब से काफी अच्छा कहा जाएगा. इस फोन में 4400 एमएएच बैटरी है, जो पूरा दिन काम कर सकती है. मैक्स कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी दूसरे फोन को लॉन्च करने के लिए भी पावर बैंक की तरह इस्तेमाल की जा सकती है. भारतीय स्मार्टफोन कंपनी मैक्स ने यह फोन छोटे शहरों और गांवों के लिए लॉन्च किया है, जहां बिजली की समस्या के कारण फोन बार-बार चार्ज नहीं किया जा सकता है. बढ़िया बैटरी के साथ-साथ इस फोन में लेड टॉर्च भी है. अगर बाकी फीचर्स की बात करें, तो फोन में ब्लूटुथ के साथ-साथ डिजिटल कैमरा भी है. मैक्स एमएक्स 100 में कितनी कैमरा पावर है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. म्यूजिक के लिए एमपी3/एमपी4 प्लेयर इस फोन में मौजूद हैं. फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है. इसी के साथ मेमोरी कार्ड की मदद से मेमोरी को बढ़ाया भी जा सकता है. फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन अभी तक बताए नहीं गए हैं. वाई-फाई सपोर्ट इस फोन में नहीं है.
खास फीचर्स वाली महिंद्रा की बाइक
भारतीय बाजार में अपनी धमक बनाने वाली महिंद्रा ग्रुप की महिंद्रा बाइक सेंच्यूरो के फीचर्स किसी दूसरी बाईक में मिल सकते हैं. कंपनी ने इन चार इंटरनेशल टेक्नोलॉजी के पेटेंट अपने नाम कर लिए हैं. कंपनी इन तकनीक का इस्तेमाल अपनी बाइक सेंच्यूरो में करती है.
कंपनी के चार इंनोवेटिव टेक्नोलॉजी पेटेंट
इंजन इंमोबिलाइज
ये फीचर एंटी थेफ्ट के लिए शानदार काम करता है. जिसमें 96 बिट इंक्रप्टेड रिमोट की, साउंड आलर्म और इंजन लॉक की सुविधा मिलती है.
फ्यूल गैज सिस्टम
इस फीचर से बाइक ड्राइव की ये पता चलता है कि उसकी बाइक में कितना फ्यूल बाकी है और उस बचे हुए फ्यूल में ड्राइव बाइक को और कितनी दूर तक चला सकता है
डिस्टेंस टू इम्पिबटी फ्यूल सिस्टम
ये फीचर फ्यूल गैज के साथ ही काम करता है. जिसमें बाइक राइडर को फ्यूल और दूरी दोनों का अंदाजा रहता है.
एंटी इग्निशन कट ऑफ
ये एक स्टर्ट और स्टॉप टेक्नोलॉजी की तरह काम करता है जो सामान्य परिस्थिति में फ्यूल को बचाने का काम करता है. इसमें सामान्य परिस्थिति में इंजन में तेल की सप्लाई बंद हो जाती है, जिसको जरूरत पड़ने पर दोबारा शुरू किया जा सकता है.
महिंद्रा ने अपनी सेंच्यूरो बाइक को जुलाई में लॉन्च किया था. सेंच्यूरो में 106.77 सीसी का इंजन लगा हुआ है जो इसे 8.4 बीएचपी की ताकत देता है. कंपनी ने दावा किया है कि इसके रिमोट सेंसर फीचर की बदौलत इसका चोरी करना कठिन है.
Adv from Sponsors