यूपी में एक के बाद आपराधिक वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पिछले 36 घंटे में मर्डर की चौथी बड़ी वारदात हुई है. पुलिस अभी गोरखपुर में मनीष गुप्‍ता की संदिग्‍ध मौत, गोरखपुर के ही एक मॉडल शॉप के वेटर, लखनऊ में एक ठेकेदार और संभल में ट्रांसपोर्टर की हत्‍या की वारदात से उबर भी नर्ही पाई थी कि शनिवार की सुबह कानपुर से ट्रिपल मर्डर की खबर ने उसे झकझोर कर रख दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार फजलगंज के उंचवा मोहल्ले में ट्रिपल मर्डर पर सनसनी फैल गई. किराना स्टोर संचालक, उसकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई इसके बाद संचालक की बाइक से बदमाश भाग निकले. कारोबारी के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे जबकि पत्नी और बेटे का शव पास में पड़ा मिला। तीनों को गला घोंटकर मारा गया है. सूचना पह पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिंक जांच के बाद शव पोस्टमार्ट के लिए रवाना कर दिए गए हैं.

गला काटकर की गई हत्या

कानपुर में फजलगंज से गोविंदपुरी जाने वाले रास्ते पर परचून की दुकान चलाने वाले प्रेम किशोर, उनकी पत्नी गीता देवी और 12 साल के बेटे नैतिक की हत्या गला काटकर की गई है और सभी के शव घर के अंदर मिले हैं. फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी वारदात के पीछे कौन है.

12 घंटे में कानपुर में ये दूसरा बड़ा क्राइम

कानपुर में दो दिन में ये दूसरी बड़ी वारदात है. इससे पहले शुक्रवार देर शाम समाजवादी पार्टी युवजन सभा (SPYS) के जिला उपाध्यक्ष हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सरेशाम हुई घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

प्रदेश में लगातार तीन दिन से हो रही वारदातें

इसके पहले प्रदेश की तीन अलग-अलग वारदातों में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई थी. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की शाम एक ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. ये वारदात गोसाइंगंज इलाके में भूमि विवाद को लेकर हुई है, बताया जा रहा है कि ट्रस्ट की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर वहां पर मौजूद मंदिर के पुजारियों को आपत्ति थी.

इसके बाद विवाद हुआ और पुजारियों ने मिलकर ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसके पहले गुरुवार की शाम गोरखपुर में शराब को लेकर कर्मचारी मनीष और संभल में रोटी को लेकर ट्रांसपोर्टर खेमपाल सैनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

 

Adv from Sponsors