बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि फिल्म बाजीराव मस्तानी उनकी एक्टिंग काबीलियत का इम्तिहान ले रही है. इससे पहले उन्होंने ऐसी ही बात फिल्म मेरीकॉम की शूूटिंग के दौरान भी कही थी. संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी प्रियंका की पहली ऐतिहासिक फिल्म है. प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह मेरी पहली ऐतिहासिक फिल्म है और ऐसी फिल्म करना बहुत मुश्किल काम है. जो एक ऐसी घटना की कहानी कहती है जो तकरीबन 500 साल पहले हुई थी. यह रोल बेहद मुश्किल है. फिल्म की कहानी मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम और उसकी दूसरी पत्नी मस्तानी की प्रेम कहानी पर आधारित है. फिल्म में प्रियंका बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में प्रियंका के अलावा लीड रोल में दीपिका पादुकोण भी हैं, जो कि फिल्म में बाजीराव का रोल कर रहे रणवीर सिंह की दूसरी पत्नी के रोल में नजर आएंगी.
चलती का नाम गाड़ी का रीमेक बनाएंगे रोहित
रोहित शेट्टी साठ के दशक की फिल्म चलती का नाम गाड़ी का रीमेक बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए रोहति ने एश्वर्या रॉय बच्चन को कास्ट किया है. एश्वर्या ने भी फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी है. फिल्म में एश्वर्या के अपोजिट शाहरूख खान होंगे. 1958 में प्रदर्शित इस फिल्म में किशोर कुमार और मधुुबाला की जोड़ी थी. इस फिल्म में काम करने के लिए पहले रोहित ने काजोल को एप्रोच किया था, काजोल के साथ बात नहीं बन पाई तो एश्वर्या इससे जुड़ गईं. शाहरुख और ऐश्वर्या इससे पहले फिल्म जोश और देवदास में एक साथ काम कर चुके हैं. साथ ही दोनों फिल्म शक्ति के आइटमनंबर इश्क कमीना में भी साथ नड़र आए थे. चलती का नाम गाड़ी में अशोक कुमार, किशोर कुमार और अनूप कुमार एक साथ नज़र आए थे.
फिर चलेगा आलिया की आवाज का जादू!
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने अभिनय से सबको मोह रखा है. बीच-बीच में वह अपनी आवाज का जादू भी दिखाती रही हैं. एक बार फिर वह अपनी आवाज के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली हैं. आलिया फिल्म रॉकऑन के सीक्वल में काम कर रही हैं इस फिल्म के किरदार को वह अपनी आवाज देंगी. इसके लिए आलिया तैयारी कर रही हैं. इससे पहले आलिया ने फिल्म हाइवे और हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में गाने गाये हैं. इन गानों को दर्शकों ने पसंद भी किया था. फिल्म के निर्देशक पहले आलिया और श्रद्धा को कास्ट करने के मामले में कन्फ्यूज थे. लेकिन बाद में आलिया का चयन किया गया.बताया जा रहा है कि जिस तरह फिल्म रॉकऑन में फरहान अख्तर ने सभी गानों को अपनी आवाज दी थी, उसी तरह आलिया भी फिल्म के सीक्वल में सारे गाने खुद ही गाने वाली हैं. बॉलीवुड में आजकल कई ऐसे कलाकार हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ सिगिंग में भी अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे हैं. इनमें आलिया के अलावा श्रद्धा कपूर, अली जफर और आयुष्मान खुराना जैसे कलाकार शामिल हैं. आयुष्मान तो अपने गीत पानी दा रंग के लिए बेस्ट मेल सिंगर का फिल्म फेयर पुरस्कार भी जीत चुके हैं.
बाजीराव मस्तानी मेरी एक्टिंग काबिलियत का इम्तिहानः प्रियंका
Adv from Sponsors