justice j chelmeshwar write a letter to cji

सुप्रीम कोर्ट के सीनियर-मोस्ट जज जे. चेलमेश्वर ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर कोलीजियम की बैठक बुलाने को कहा है, जिससे उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ के नाम की केंद्र से दोबारा सिफारिश की जा सके। आपको बता दें कि सरकार ने 26 अप्रैल को जस्टिस जोसेफ को प्रमोट करने की कलीजियम की सिफारिश को ठुकरा दिया था। केंद्र ने इस प्रस्ताव पर कहा था कि यह टॉप कोर्ट के पैरामीटर्स के तहत नहीं है और सर्वोच्च अदालत में केरल से पर्याप्त प्रतिनिधित्व है, जहां से वह आते हैं।

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर प्रमोशन के लिए जस्टिस जोसेफ की वरिष्ठता पर भी सवाल उठाए थे। इस बीच, जस्टिस चेलमेश्वर ने यह पत्र लिखा है। सुप्रीम कोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को CJI को भेजे पत्र में जस्टिस चेलमेश्वर ने जस्टिस जोसेफ को टॉप कोर्ट के जज के तौर पर प्रमोट करने के अपने फैसले को दोहराया है क्योंकि 10 जनवरी को कलीजियम द्वारा सरकार को की गई सिफारिश के बाद परिस्थितियों में कोई बदलाव नहीं आया है।

Read Also: सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की मौत से इलाके में तनाव

गौरतलब है कि जस्टिस चेलमेश्वर 22 जून को रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने जस्टिस जोसेफ के प्रमोशन पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा खड़े किए गए सभी पॉइंट्स का जवाब CJI को भेजे अपने पत्र में दिया है। कलीजियम की बैठक बुधवार को ही होनी थी लेकिन जस्टिस चेलमेश्वर छुट्टी पर हैं। CJI और जस्टिस चेलमेश्वर के अलावा कलीजियम के दूसरे सदस्यों में जस्टिस रंजन गोगोई, एमबी लोकुर और कुरियन जोसेफ शामिल हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here