petrol-diesel-price-discount-on-digital-payment

नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : भारत को विकसित देश बनाने के लिए 16 जून से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर रोज पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव कर सकती है. क्योंकि विकसित में रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया जाता है. आपको बता दें कि पुरे देश में यह नया पायलट नियम लागू किया जा रहा है. पिछले महीने पांच शहरों से उन्होंने इसकी शुरुआत की थी.

बुधवार को तेल कंपनियों के साथ केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री की बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभी राज्‍य कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे रोजाना डीजल और पेट्रोल के दाम बदलने के मैकेनिज्‍म को लागू करें. आपको बता दें कि इसके पायलट के तहत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के बाद हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दाम रोज रात 12 बजे से बदल जाएंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले 1 मई को देश के पांच शहरों में रोजाना दाम के घाट-बढ़ के नियम को लागू करके ट्रायल किया गया था, जिसमें आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल तीनों कंपनियों ने पुडुचेरी, उदयपुर, जमशेदपुर, चंडीगढ़ और विशाखापट्टनम में तेलों के कीमतों में रोजाना बदलाव किया.

सरकार का मानना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम रोज तय होने से डॉलर और कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव से नुकसान कम होगा. कीमतें एक साथ बढ़ाने-घटाने से मुक्ति मिलेगी. वहीं कीमतों को लेकर राजनीतिक दबाव नहीं होगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here