jaya-prada-compares-azam-khan-to-khilji

बॉलीवुड के फ़िल्मी गलियारों से राजनीति की दुनिया में पाँव जमा चुकी जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना मुग़ल शासक अलाउद्दीन खिलजी से कर दी है. बता दें कि जयाप्रदा और आजम खान के बीच ये खींचतान लम्बे समय से चल रही है और इसी क्रम में अब जयाप्रदा ने आजम खान को आड़े हाथ लिया है.

बता दें कि आजम खान के ऊपर की गयी टिप्पणी में उन्होंने फिल्म ‘पद्मावत’ का सहारा लिया है. जया प्रदा ने कहा है कि जब मैं पद्मावत फिल्म देख रही थी, तो खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खान की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि मुझे खिलजी को देखकर याद आया कि कैसे आजम खान ने चुनाव के दौरान मुझे परेशान किया था.

दरअसल, जया प्रदा अमर सिंह की करीबी मानी जाती हैं और आजम खान से उनका विवाद काफी लंबा है. इसकी वजह जया प्रदा का आजम खान के गृहनगर रामपुर से चुनाव लड़ना रहा है. 2004 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जया प्रदा को टिकट दिया और वो चुनाव जीत गईं.

Read Also: अब तेजप्रताप यादव करवाएंगे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

इस चुनाव को लेकर जया प्रदा ने आजम खान पर कई आरोप लगाए. यहां तक कि आजम खान पर जया प्रदा को चुनाव हराने के भी आरोप लगे. हालांकि, जया प्रदा चुनाव जीत गईं. इसके बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में भी जया प्रदा ने रामपुर से चुनाव लड़ा और आजम खान पर फिर उनके विरोध के आरोप लगे. एक बार फिर जया प्रदा ने चुनाव जीता.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here