नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : पिछली बार हुए जाट आन्दोलन के जख्म अभी भरे भी नहीं थे की हरियाणा में एक बार फिर से जाट आरक्षण आन्दोलन का ऐलान कर दिया गया है. जाटों ने 29 जनवरी से आंदोलन का ऐलान किया है। सोनीपत में शुक्रवार को 35 खापों के नेता इसके समर्थन में सामने आ गए।
खाप के प्रधानों की तरफ से ऐलान किया है की आरक्षण के लिए वे बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने को भी तैयार हैं। जाट आन्दोलन में किसी अनहोनी से निपटने के लिए कई जिलों में प्रशासन सक्रिय हो गया है। हिसार में पैरामिलिट्री और हरियाणा पुलिस की पांच-पांच कंपनियां भेज दी गई हैं।
हिसार में नैशनल हाइवे के किनारे और रेल ट्रैक के आसपास धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। पिछली बार हुए आन्दोलन में प्रदर्शनकारियों ने जमकर हिंसा की थी जिसे देखते हुए इस बार प्रशासन की तरफ से सारे इंतज़ाम कर लिए गये हैं.