नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : दुनिया में ऐसे कई राज़ छुपे हैं जिनपर से अभी तक पर्दा नही उठ पाया है. ऐसा ही एक राज़ जापान की ज़मीन में भी दफ़न है जिसने सभी को खौफ के साए में जीने को मजबूर कर दिया है.
दरअसल जापान के ओसाका में एक ऐसा पेड़ मौजूद है जिसका इतिहास काफी खराब है. इस पेड़ का इतिहास 600 साल पुराना है. इस पेड़ को आजतक कोई भी काट नही पाया है और जो भी इस पेड़ को काटने की कोशिश करता है उसकी मौत हो जाती है.
यह कपूर का पेड़ है जो ओसाका के कायाशिया स्टेशन पर मौजूद है. इस स्टेशन का निर्माण साल 1910 में किया गया था. बाद में जब इस स्टेशन का विस्तार करने की मांग उठी तब कुछ लोगों को इस पेड़ को काटने के लिए भेजा गया पर जिस किसी ने भी पेड़ काटने की कोशिश की थी वो सभी मारे गये. आजतक उन लोगों की मौत पर से पर्दा नहीं उठ सका.
बाद में एक आदमी ने इस पेड़ की एक डाली काट दी थी तब उसे तेज़ बुखार आ गया था. बाद में जापान की सरकार ने इस पेड़ को काटने की दोबारा कोशिश नही की और आज तक ये पेड़ अपने अन्दर कई राज़ दफ़न किये हुए है.