जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक तीन साल की मासूम बच्ची को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आये. घाटी में अलग- अलग जगहों पर लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपी को फांसी पर लटकाने की मांग की है. इसी कड़ी में कारगिल में भी प्रार्थना सभा आयोजित की गई और लोगों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया.
Imam Khomeni Memorial Trust Kargil के बैनर तले आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की तादात में लोग शामिल हुए. जिनमें स्कूली बच्चों की तादात काफी ज्यादा थी. इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी असगर अली करबलाई ने दोषी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की. पीडिता के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि कारगिल की जनता आपके साथ है. इसके साथ ही उनका कहना था कि इस तरह के जघन्य अपराध दोबारा न हों इसलिए लिए वे हमेशा आवाज उठाते रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ IKMT के शेख बसीर शाकिर ने आसिफा मामले का जिक्र करते हुए मामले की सुनवाई जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की. जिससे न सिर्फ दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी बल्कि लोगों का भरोसा न्यायपालिका पर बना रहेगा.
आपको बता दें कि सुंबल में मासूम बच्ची के साथ हुई इस वारदात के बाद बांदीपोरा जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते इलाक़े में सुरक्षाबलों की तादात बढ़ा दी गई है. इस मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स पीडिता को टॉफी देने के बहाने बहला फुसलाकर एकांत में ले गया, जहां उसने इस घिनौने काम को अंजाम दिया. इस घटना का खुलासा होने के बाद गांव वालों ने खुद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने
आरोपी के खिलाफ आरपीसी और पोक्सो के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.