उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अखिलेश-मायावती की रैली में के दौरान गठबंधन कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड गए. जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.मामला बसपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के समर्थन में आयोजित गठबंधन की रैली का है. जहां सपा-बसपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. हालाकिं कुछ लोग इस दौरान बीच-बचाव करते नज़र आये लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी. जिसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब मायावती, अखिलेश यादव और चौधरी अजीत सिंह के रैली में पहुंचने से पहले सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने मीडिया गैलरी पर कब्जा कर लिया.

इस दौरान कुछ लोग मीडियाकर्मियों से बदसलूकी करते भी नज़र आये. लेकिन जब बाकी कार्यकर्ता उन्हें समझाने पहुंचे तो इन लोगों उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद वहां मौजूद बाकी कार्यकर्ता भी आपस में भिड़ गए. गठबंधन कार्यकर्ताओं की इस हरकत से नाराज मीडिया ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.

आपको बता दें कि बसपा ने गाजीपुर से बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर अफजाल अंसारी का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा से है. आज अफजल अंसारी के समर्थन में गाजीपुर में सपा-बसपा-रालोद की संयुक्त रैली आयोजित की गई. जहां बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने जनसभा सभा को संबोधित किया.

Adv from Sponsors