इंडियन एयर फ़ोर्स द्वारा जैश के आतंकी ठिकानों पर की गयी एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बे-नकाब हो गया है. जहां एक तरफ पाक प्रधानमंत्री इमरान खान अमन और शांति की दुहाई देते नज़र आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जैश के आतंकी संगठन अल-बदर ने बड़े पैमाने परआतंकियों की भर्ती का अभियान शुरू किया है. बताया जा रहा है कि जैश के सरगना मसूद अजहर पर शिकंजा कसे जाने के बाद भारत में आतंक मचाने की जिम्मेदारी अल-बदर ने उठाई है. अल-बदर, जैश-ए-मुहम्मद का एक सहयोगी आतंकी संगठन है.

अल-बदर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें इस संगठन से जुड़े आतंकी लोगों को एकत्र कर अल-बदर जॉइन करने की बात कहते नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही इस वीडियो में आतंकियों को मानव बम के तौर पर जम्मू-कश्मीर में भेजने की बात कही गई है. अल-बदर ने यह भरती अभियान खैबर-पख्तूनख्वा में शुरू किया है. खैबर-पख्तूनख्वा वही इलाका है जहां इंडियन एयर फ़ोर्स ने 26 फरवरी को जैश-ए-मुहम्मद के ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की थी. जिसमें 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई थी. हालांकि पाकिस्तान ने इसे सिरे से ख़ारिज कर दिया था.

जबकि जैश के सरगना मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अम्मार ने खुद एयर स्ट्राइक की पुष्टि की है बीते 28 फरवरी को मौलाना अम्मार ने एक कार्यक्रम में इंडियन एयर फ़ोर्स द्वारा हुई एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों के तबाह होने की बात कही थी. पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने अम्मार की ऑडियो क्लिप ट्विटर पर पोस्ट की है. जो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

1 मिनट 51 सेकेंड के इस ऑडियो क्लिप में अम्मार यह कहते हुए नज़र आ रहा है कि ‘सीमा पार करते हुए एक इस्लामिक देश में घुसकर और मुस्लिम स्कूलों (मदरसा) में बम से हमला कर दुश्मनों ने जंग का ऐलान कर दिया है. इसीलिए अब तुम भी अपने हथियार उठाओ और उन्हें दिखा दो कि जिहाद सिर्फ एक बंधन है या एक दायित्व.’

खुलासा हुआ है कि अम्मार की यह ऑडियो क्लिप बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक के दो दिन बाद रिकार्ड की गई थी . जिसे पेशावर के मदरसा सनान-बिन-सलमा में आतंकियों को सुनाया गया था.

Adv from Sponsors