भारतीय बाज़ार में लग्जरी सेग्मेंट में एक और बेहतरीन कार ने अपने सफर की शुरुआत की है. देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स द्वारा अधिग्रहीत ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी जगुआर ने देश में अपनी लग्जरी सिडान कार रेंज में एक्सजे अल्टिमेट को पेश किया है. इस सिडान कार की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह कार जगुआर की अब तक की सबसे बेहतर और लग्जरी कार है. भारतीय बाज़ार में लग्जरी सेग्मेंट के कारों को टक्कर देने में जगुआर की यह बेहतरीन कार पूरी तरह सक्षम है. इस कार की शुरुआतीक़ीमत 1.88 करोड़ रुपये तय की गई है. कंपनी ने इस कार को आकर्षक लुक देने के साथ ही दमदार इंजन और आधुनिक फीचर्स से भी लैस किया है. इस कार को देश की सड़क पर पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वैरिएंट में पेश किया गया है, जिनमें कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट में 5.0 लीटर की क्षमता वी8 सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है. वहीं डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का वी6 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का प्रयोग किया है. रियर व्हील ड्राइविंग और 8-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस नई जगुआर एक्सजे में बेहतरीन फीचर्स हैं.
Adv from Sponsors