पटना: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।
गृह विभाग से जारी एक अधिसूचना के अनुसार वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को अगले आदेश तक बिहार के पुलिस महानिदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
वह वर्तमान में महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात है और बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक के पद के अतिरिक्त प्रभार में थे।
पांडेय बिहार के पुलिस महानिदेशक पद पर वर्तमान में तैनात के एस द्विवेदी का स्थान लेंगे। द्विवेदी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
भाषा
Adv from Sponsors