* चोरी गया मशरूका की बरामदगी में मिली बड़ी सफलता 01 करोड़ 53 लाख के जेवरात बरामद
* पुलिस टीम ने प्रोत्साहन राशि कोरोना महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा की
जिले में पिछले दिनों थाना पचोर क्षेत्र अंतर्गत सर्राफा बाजार के रहने वाले श्री राम गोयल के घर बीते कुछ दिन पूर्व चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, वहीं पुलिस द्वारा मामले में अपराध क्रमांक 270/2020 धारा 381, 328 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
उक्त प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा घटना को अंजाम देने वाली अनुष्का व उसके 3 अन्य साथियों की तलाश हेतु थाना पचोर की टीम व स्पेशल टीम द्वारा चोरी में शामिल आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई, जिला पुलिस कप्तान द्वारा इस बड़ी चोरी को गंभीरता से लेकर चोरी में गया मशरूका एवं चोरों की तलाश हेतु जिले से पुलिस टीमों को संभावित स्थलों के लिए रवाना किया गया।
चूंकि मामला काफी बड़ा होकर गंभीर प्रकृति का था साथ ही मामले में एक बड़ा पहलू यह था कि तकरीबन एक माह से घर में नौकरानी के रूप में काम करने वाली एक लड़की ने ही इस वारदात को अंजाम देने का पूरा षड्यंत्र रचा था और वह स्वयं नेपाल की रहने वाली थी, और घटना के लिए उसने भारत के पड़ोसी देश नेपाल से अपने साथियों को पहले दिल्ली बुलाया और फिर योजना अनुरूप कार्यवाही करते हुए पचोर में बुलाकर इस बड़ी घटना को अंजाम दिया।
मामले की तफ्तीश के दौरान शुरुआत में तो परिवार सहित कई अन्य लोगों से पूछताछ कर चोरी करने की योजना सहित उद्देश्य के बारे में तथ्य खंगालना शुरू किया गया इस दौरान एक बड़ा सुराग पुलिस के हाथ लगा, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया साथ ही कई मुद्दों पर टीम को दिशा निर्देश दिए गए, मार्गदर्शन प्राप्त कर टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया, वहीं जिले की तकनीकी टीम द्वारा महत्वपूर्ण का डाटा उपलब्ध कराया जिससे आरोपियों का रूट, घटनास्थल तक आना एवं घटना को अंजाम देकर वापस जाने के बारे में जानकारी हासिल हुई वहीं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस टीम को एक संदिग्ध वाहन की गतिविधियां पचोर क्षेत्र में दिखाई दी, यही वह पल था इस दौरान जिले की तकनीकी टीम की सहायता लेकर उक्त वाहन के मूवमेंट की जानकारी निकाली गई और पचोर से ब्यावरा होते हुए गुना एवं ग्वालियर तक पड़ने वाले टोल नाकों पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई जांच के दौरान वाहन क्रमांक UP 14 FT 2355 के बारे में पतारसी की गई, उक्त वाहन वाहन स्वामी मनोज कालरा निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली के नाम से रजिस्टर्ड होने पर मामले की अग्रिम तफ्तीश के लिए जिला पुलिस कप्तान द्वारा गठित स्पेशल टीम को नई दिल्ली रवाना किया गया, चुंकि फरियादी की नौकरानी अनुष्का नेपाल की रहने वाली थी इस कारण एक टीम को नेपाल बॉर्डर की तरफ भी रवाना किया गया था वहीं स्पेशल टीम द्वारा दिल्ली पहुंचकर सर्वप्रथम वाहन स्वामी की तलाश की गई जिस पर संदेही मनोज कालरा को पूछताछ के लिए बुलाया गया जिसने दिनांक 12/07/2020 को उसके एक करीबी पवन उर्फ पदम नेपाली जो कि उसकी गाड़ी को भी साफ करने का काम किया करता था उसके द्वारा ओला कैब के माध्यम से वाहन को इंदौर तरफ ले जाने के लिए बुक किया गया था और वाहन स्वामी द्वारा दिनांक 13/07/2020 को बुक किए जाने उपरांत शादी में जाने के उपलक्ष्य में तीन नेपाली लोगों को अपने वाहन में बैठाकर पचोर जिला राजगढ़ लाना एवं वहां से एक लड़की को अपने साथ ले जाकर दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर पर बस स्टैंड के पास छोड़ना बताया, टीम द्वारा वाहन चालक के बताए अनुसार उक्त 3 नेपाली लड़कों के बारे में जानकारी निकालने का प्रयास किया। चोरों की पतारसी हेतु एक के बाद एक उन तथ्यों से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की जाने लगी, दिल्ली पहुंचकर पतारसी करने पर टीम को नेपाल से आए कुछ लोगों द्वारा लोकल दिल्ली में उनके पूर्व से रह रहे साथियों की मदद से इस काम को अंजाम देने के बारे में सुराग हासिल हुए।
यही पुलिस टीम के सदस्यों ने योजना बनाकर एक समय तो चाय का ठेला लगाकर समोसे एवं चाय बेचते हुए रेकी करना साथ ही भिकारी का भेष बदल कर काफी स्थानों पर संदेहियों की मूवमेंट के बारे में पतारसी की गई, जैसे ही सारे संदेही हूं के बारे में सघनता से रेकी कर ली गई, बस अब टीम ने देर ना करते हुए मिल रही जानकारी का बारीकी से एनालिसिस कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए एक के बाद एक तकरीबन 16 लोगों को घेरे में लेकर सघन पूछताछ की जिसमें एक नाम उभरकर आया जो कहीं ना कहीं इस गिरोह के सदस्यों के करीब ही था। दिल्ली पुलिस की मदद से संदेह के आधार पर Asian maid service नाम की एक फर्म चलाने वाला सोनू उर्फ बिलाल अहमद से पूछताछ की गई जिसने एक नेपाली महिला सरिता पति नवराज शर्मा निवासी F-16, किशनपुरा, नोएडा उत्तर प्रदेश के माध्यम से नेपाल से आई अनुष्का उर्फ कुशलता को दिल्ली में निवास करने वाले फरियादी के दामाद एवं बेटी के यहां बच्चे की देखभाल करने हेतु काम पर लगाने के बारे में बताया, मामले में और पतारसी करने पर अनुष्का उर्फ कुशलता को काम पर लगाने वाली महिला सरिता से पूछताछ की गई जिस पर उसने नेपाल से आई महिला का सहयोग कर उसे काम देने के लिए सोनू उर्फ बिलाल अहमद की कंपनी के द्वारा काम पर लगाने के बारे में बताया, जहां भौतिक रूप से टीम द्वारा एक के बाद एक लोगों से पूछताछ की जा रही थी वही तकनीकी टीम द्वारा भी नए-नए बिंदु खोज कर टीम को बताए जा रहे थे इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति पवन पिता गगन थापा, निवासी आर्य समाज रोड, उत्तम नगर दिल्ली से सघनता से पूछताछ करने पर उसने मामले में कई और खुलासे किए जांच के दौरान पवन उर्फ पदम नेपाली वही लड़का था जिसने मनोज कालरा के वाहन को उक्त तीन लड़कों को इंदौर तरफ ले जाने की बात को स्वीकार किया, और एक अन्य व्यक्ति सम्राट उर्फ वीरमान धामी, निवासी उत्तम नगर दिल्ली के द्वारा उक्त वाहन को बुक करने के लिए ₹15000 की रकम देना बताया।
मामले में यह मोड़ पुलिस को संदिग्ध लगा केवल एक वाहन को बुक करने के लिए ₹15000 की रकम दिया जाना संदिग्ध था जिसके चलते अन्य संदेही सम्राट निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली की तलाश की गई, अब तक पुलिस टीम को यह अंदाजा हो चुका था कि हो ना हो इस गिरोह के सदस्य उत्तम नगर के आसपास के क्षेत्रों में ही रहने वाले थे तो पुलिस टीम ने लगातार अपनी वेशभूषा के साथ-साथ हुलिया बदलकर उत्तम नगर में दबिश दी, क्योंकि आरोपी काफी शातिर प्रवृत्ति के थे और लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे तो तकनीकी टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक रामकुमार रघुवंशी द्वारा अपनी टीम के आरक्षक मोइन खान को चायवाला बनकर पतारसी करने के बारे में दिशा निर्देश दिए साथ ही उक्त व्यक्ति के निवास स्थान के बारे में जानकारी हासिल कर आखिरकार संदेही सम्राट उर्फ वीर मान धामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, सम्राट से सघन पूछताछ करने पर उसने जो खुलासे किए वह अत्यधिक चौंकाने वाले थे।
मामले में संदेही सम्राट वही व्यक्ति था जो उक्त वाहन में बैठे तीन व्यक्तियों में से एक था पुलिस द्वारा एक बड़ा सुराग फिर से हासिल किया और वाहन में बैठे अन्य दो व्यक्ति एवं एक महिला के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी सम्राट द्वारा घटना के पूर्व पिछले 5 महीनों के दौरान उक्त दोनों पुरुष एवं एक महिला के साथ नई दिल्ली के बदरपुर इलाके में रहना एवं साथ ही काम करने के बारे में जानकारी दी वही सम्राट के द्वारा उक्त पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी पुलिस को दी गई, पुलिस टीम ने देर न करते हुए योजनाबद्ध तरीके से सम्राट के बताए पते पर घेराबंदी कर दबिश दी गई।
पूर्व से विदित है कि चोरों द्वारा की गई घटना के बाद चोरी गया मशरूका खुर्द बुर्द कर देने का अंदेशा होने से जिला पुलिस कप्तान द्वारा टीम को तत्काल एक्शन में आने के निर्देश दिए गए थे जिसके चलते टीम द्वारा सम्राट के बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश देने उपरांत मामले के दो अन्य पुरुष आरोपी तेज रोक्या एवं भरत लाल थापा सहित मामले की मुख्य आरोपीया अनुष्का उर्फ आशू उर्फ कुशलता भूखेल को गिरफ्तार करने में एक बहुत बड़ी सफलता अर्जित की साथ ही प्रकरण के आरोपियों द्वारा चोरी किया गया मशरूका भी अपने कब्जे में लिया गया।
जिला पुलिस कप्तान द्वारा की गई तत्काल पतारसी की कार्यवाही से आखिरकार इस बड़ी चोरी का खुलासा किया जा सका वहीं आरोपियों द्वारा चुराया गया मशरूका भी जप्त करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई।
पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम की मदद से मामले के मुख्य आरोपी बीरमान धामी उर्फ सम्राट निवासी आर्य समाज रोड, उत्तम नगर नई दिल्ली मूल निवास ग्राम धनगढ़ी नगरपालिका वार्ड नंबर 8 केंपस रोड थ्री स्टार स्कूल के पास धनगढ़ी नेपाल, अनुष्का उर्फ आशु और कुशलता भूकेल पिता ज्ञान बहादुर भूखेल उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 9 जनकपुर नेपाल हाल निवासी शकीबा बाद, बादलपुर नई दिल्ली, तेज रोक्या पिता श्री भीम रोक्या, निवासी वार्ड नंबर 5 मंगलसेन, जिला अछम नेपाल हाल मंगल सेन का मकान, शकिबा बाद, लाल कुआं नई दिल्ली, भारत पिता लाल बहादुर थापा निवासी ग्राम बोवानिया, थाना बोवानीया, जिला कैलाली, नेपाल हाल मंगल सेन का मकान, शकिबा बाद, लाल कुआं नई दिल्ली सहित आरोपियों को दिल्ली से पचोर तक लेकर आने वाले वाहन को उक्त तीनों आरोपियों के लिए बुक करने वाला पवन पिता गगन थापा उम्र 27 साल निवासी जाजी कटेरा कडेल, वार्ड नंबर 5, शगुन ज्वेलर्स के ऊपर आर्य समाज रोड उत्तम नगर नई दिल्ली, बेहोशी की दवाई उपलब्ध कराने वाला कमल सिंह ठाकुर पिता गोरख सिंह ठाकुर उम्र 58 साल निवासी ग्राम राणारा थाना चैनपुर जिला बजरा नेपाल हाल मुकाम कोसांगीपुर b1 जनकपुरी, थाना जनकपुरी, नई दिल्ली, चोरी के जेवरात खरीदने वाला मोहम्मद हुसैन पिता मुजम्मिल हुसैन उम्र 32 साल निवासी जैन कॉलोनी पार्ट थ्री उत्तम नगर थाना बिंदापुर वेस्ट दिल्ली, जेवरात को गलाने में सहायता करने वाला विक्रांत पिता जगन्नाथ कुलकर्णी उम्र 25 साल निवासी श्री राम कंपलेक्स आर्य समाज रोड उत्तम नगर दिल्ली, अनुष्का को उस कंपनी में नौकरानी के लिए लगवाने वाली सरिता पति नवराज शर्मा उम्र 40 साल निवासी रूम नंबर 4/25 सेक्टर 58, किशनपुरा नोएडा, थाना सेक्टर 58, किशनपुरा नोएडा उत्तर प्रदेश, विराटनगर कोसी अंचल थाना विराटनगर, उक्त आरोपी अनुष्का को नौकरानी के रूप में फरियादी के दामाद के यहां नौकरी पर लगाने वाला बिलाल अहमद उर्फ सोनू पिता निजामुद्दीन हुसैन उम्र 33 साल निवासी मकान नंबर 318 जाकिर नगर जामिया नगर ओखला, साउथ ईस्ट दिल्ली को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस प्रकार मामले के सभी आरोपियों से तकरीबन 3 किलो 276 ग्राम सोना, करीब ढाई किलो चांदी एवं 5 लाख 13 हजार नगद बरामद किया गया है वहीं थाना पचोर के अपराध क्रमांक 270/2020 में धारा 411 एवं 120 बी भारतीय दंड विधान के तहत इजाफा की जाकर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष जल्द ही पेश किया जावेगा।
उपरोक्त बड़ी सफलता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर श्री पदम सिंह बघेल, निरीक्षक डीपी लोहिया थाना प्रभारी पचोर, उप निरीक्षक शैलेश चंद्र कर्नाटक, स्पेशल टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक रामकुमार रघुवंशी, उपनिरीक्षक जितेंद्र अजनारे थाना जीरापुर, आरक्षक 268 मोइन खान थाना खिलचीपुर, आरक्षक 759 दिनेश किरार, तकनीकी सेल से आरक्षक 252 शशांक सिंह यादव, आरक्षक 816 रवि कुशवाह एवं थाना पचोर से उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, आरक्षक 750 राज किशोर गुर्जर, आरक्षक 840 राजवीर बघेल, आरक्षक 991 चेतन दुबे, आरक्षक 494 अर्जुन राजपूत, आरक्षक 921 अजय राजपूत, आरक्षक 1010 सुदामा, आर 406 राम कैलाश, महिला आरक्षक 735 पल्लवी सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा।