railway-

भारतीय रेलवे आए दिन अपने बदलते नियम-कानून की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. ऐसे में एक बार फिर रेलवे के एक फैसले ने पुरे भारत में तहलका मचा हुआ है. जी हां, भारतीय रेलवे ने करीब 90 हजार भर्तियां निकाली हैं. रेलवे ने लोको पायलट एवं तकनीशियनों समेत ग्रुप सी और डी के पदों के लिए आवेदन मंगाया है.

रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. दरअसल, रोजगार के अवसरों को लेकर लगातार मोदी सरकार को काफी विपक्ष ने आड़े हाथ ले लिया है, यही वजह है कि अब केंद्र सरकार के मंत्रालय युवाओं को बड़ी तादाद में भर्ती के अवसर दे रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि ग्रुप डी में अलग-अलग डिपार्टमेंट में हेल्पर की 62,907 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. खास बात यह है कि इन पदों के लिए आईटीआई प्रमाणपत्र होना जरूरी नहीं है. इसके अलावा असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 26,502 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस तरह से रेलवे में कुल 89409 रिक्त पदों को भरा जाएगा. आपको बता दें कि इन पदों को भरने का फैसला सितंबर 2017 में ही ले लिया गया था.

यह भी पढ़ें: तो ये होगा कपिल शर्मा के नये शो का नाम, मज़ा होगा पहले से दोगुना

बयान में बताया गया है कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट) का प्रमाणपत्र है. आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च 2018 है. आवेदन के लिए इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailwayrecruitment.in पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here