नई दिल्ली : यूके के रहने वाले भारतीय मूल के एक 11 साल के बच्चे के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसे जानकार आपका सर चक्र जाएगा. दरअसल हाल ही में इस बच्चे का IQ जानने के लिए टेस्ट लिया गया था जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि यह बच्चा अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिन्स के भी ज्यादा होशियार है.
अर्णव शर्मा महज 11 साल के हैं लेकिन उनका दिमाग उनकी उम्र के हिसाब से कहीं आगे का है. अर्णव शर्मा का IQ लेवल जानने के लिए मेनसा टेस्ट किया गया था जिसमें उन्हें 162 अंक मिले और देश का नाम रोशन कर दिया है.
इस टेस्ट में अच्छे अंक हासिल करने के बाद अब अर्णव देश के सबसे तेज़ दिमाग वाले छात्र बन गए हैं. दक्षिण इंग्लैंड में रीडिंग टाउन के अर्णव शर्मा ने बिना किसी तैयारी के कुछ सप्ताह पहले सबसे मुश्किल टेस्ट के लिए मशहूर मेन्सा आईक्यू टेस्ट को पास किया और उन्होंने इससे पहले कभी इस टेस्ट को नहीं दिया था। द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक टेस्ट में उनके अंक उन्हें आईक्यू स्तर पर देश में अव्वल स्थान पर रखते हैं।
मेन्सा दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी उच्च आईक्यू सोसायटी है. वैज्ञानिक एवं वकील लांसलॉट लियोनेल वेयर और ऑस्ट्रेलियाई बैरिस्टर रोलैंड बेरिल ने 1946 में ऑक्सफोर्ड में इसकी स्थापना की थी। इस टेस्ट में अच्छे अंक हासिल करने के बाद अर्णव ने कहा मेन्सा टेस्ट मुश्किल होता है और कई लोग इसे पास नहीं कर पाते।
अर्णव ने बताया मुझे तो इसे पास करने की उम्मीद नहीं थी। मैंने यह टेस्ट दिया और इसमें करीब ढाई घंटे लगे। उन्होंने कहा कि वहां करीब सात या आठ लोग थे। शर्मा ने कहा कि वह टेस्ट देने से पहले उत्सुक नहीं थे। उन्होंने कहा मैंने टेस्ट के लिए कोई तैयारी नहीं की थी। मेरा परिवार हैरान हुआ लेकिन वे भी बहुत खुश थे जब मैंने उन्हें परिणाम के बारे में बताया।
अर्णव शर्मा गाने और डांसिंग का शौक रखते हैं जब उनकी मां मीशा धमिजा शर्मा अपने बेटे की कामयाबी को लेकर काफी खुश नज़र आ रही हैं और उन्हें अर्णव पर गर्व है.