7- महान चोल मंदिर, तमिलनाडु – महान चोल मन्दिर, दक्षिणी भारत में चोल साम्राज्यह और तमिल सभ्यता वास्तुकला और विचारधारा के विकास का अनोखा ऐतिहासिक विकास है. इस युग में प्रतिमा गढ़ने की कला भी अपने शिखर पर थी जिसे कला को गोमतेश्वर’ की विशाल प्रतिमा में देखने को मिलता है. यह कला हम नृत्य की मुद्रा में शिव, नटराज की प्रतिमा में देखते हैं.
Adv from Sponsors