अभिनेता सोनू सूद के घर लगभग 20 घंटे बाद आयकर विभाग का सर्वे खत्म हुआ. सूद के घर, ऑफिस और होटल समेत 6 ठिकानों पर बुधवार सुबह 6 बजे से सर्वे चल रहा था. सर्वे के दौरान सोनू सूद, उनके परिवार के अलावा उनकी पूरा स्टाफ घर पर मौजूद था। आयकर अधिकारी अपने साथ कुछ फाइलें लेकर गए हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने लिखा कि कि सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की होती है.सोनू सूद के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू सूद का साथ मिला था.

आप नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुझे यह जानकार हैरानी हो रही है कि जिस व्यक्ति ने कोरोना महामारी के दौरान दिन-रात लगाकर लोगों के लिए काम किया, लोगों की जान बचाने के लिए काम किया, अपने घर के सामान को गिरवी रखकर लोगों की मदद की, उसके घर में इनकम टैक्स के छापे मारे जा रहे हैं. आख‍िर आप संदेश क्या देना चाहते हैं. इस देश में जिस व्यक्त‍ि को सरकार को सम्मानित करना चाहिए, उसके यहां छापे पड़ रहे हैं.’उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिनकी सरकारों में गंगा नदी में लाशें तैरती रहीं, चील-कौवे उन्हें नोंचते नजर आए और जो आदमी दिन-रात लोगों के लिए काम कर रहा है, मदद कर रहा है, उसके यहां आप छापे डलवा रहे हैं. ये बहुत ही शर्मनाक घटना है और मोदी सरकार की जितनी भर्त्‍सना की जाए, कम है.

Adv from Sponsors