पोर्नोग्राफी केस में जेल में बंद राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर मुंबई की सेशंस कोर्ट में आज सुनवाई होगी। राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उन्‍हें पहले 27 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर रखा गया, जबकि किला कोर्ट(एस्प्लेनेड कोर्ट) ने बाद में उन्‍हें 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद से वे लगातार जेल में बंद हैं। कुंद्रा की एक जमानत अर्जी को सेशंस कोर्ट खारिज कर चुका है। राज कुंद्रा पर शर्लिन चोपड़ा से लेकर पूनम पांडे तक ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। मुंबई साइबर पुलिस के पास साल 2020 में ये केस दर्ज हुआ था।

राज कुंद्रा के साथ ही उनके आईटी हेड रायन थार्प की जमानत याचिका पर भी आज ही सुनवाई होगी। कोर्ट ने जमानत याचिका पर मुंबई पुलिस से भी जवाब मांगा था। इस बीच बुधवार को मुंबई पुलिस ने कुंद्रा समेत 11 आरोपियों के खिलाफ 1500 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, शर्लिन चोपड़ा समेत 43 गवाहों के बयान को चार्जशीट में शामिल किया गया है। इस चार्जशीट के बाद कुंद्रा की जमानत का रास्ता खुलता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, यह देखना अहम होगा कि क्या मुंबई पुलिस कुंद्रा की जमानत का विरोध करती है या नहीं?

कुंद्रा के अंधेरी वाले ऑफिस पर पड़ा था छापा
पोर्न फिल्में बनाने वाले रैकेट और उसके मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए क्राइम ब्रांच ने कई गवाहों के बयानों को दर्ज किया था। इसके आधार पर राज कुंद्रा के अंधेरी (वेस्ट) वाले ऑफिस पर छापा मारा गया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, फिल्में स्टोर रखने वाली डिवाइस और अश्लील फिल्मों से संबंधित क्लिप्स को भी जब्त किया था। इन्हीं सबूतों के आधार पर कुंद्रा के आईटी हेड थोर्प को भी 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

सेशंस कोर्ट पहले खारिज कर चुका है जमानत याचिका
इससे पहले 28 जुलाई को किला कोर्ट ने राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट अभ‍ियोजन पक्ष के इस तर्क से संतुष्‍ट दिखी कि रिहाई के बाद राज कुंद्रा केस की जांच और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। कोर्ट में पुलिस ने कहा था कि राज कुंद्रा पावरफुल हैं। वह केस में मुख्‍य आरोपी हैं। ऐसे में यदि उन्‍हें रिहा किया जाता है तो वह गवाहों और जांच दोनों को प्रभावित कर सकते हैं। वह सबूत मिटा सकते हैं। पुलिस ने कोर्ट में यह भी बताया कि राज कुंद्रा के ख‍िलाफ उनके पास पक्‍के सबूत हैं और क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के दफ्तर से 68 एडल्‍ट वीडियोज जब्‍त किए हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट में भी लंबित है कुंद्रा की अर्जी
सेशन कोर्ट में राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने अगस्त में बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था। राज कुंद्रा ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा था कि इस मामले में उनके साथ फंसे एक अन्य आरोपी को जमानत दे दी गई, इसलिए उनके मामले में भी इसी तरह के निर्णय का पालन होना चाहिए। राज कुंद्रा के वकील सुभाष जाधव का कहना था कि राज कुंद्रा पर लगे सभी आरोप निराधार हैं। राज कुंद्रा द्वारा द्वारा बनाया गया कंटेंट पोर्नोग्राफी के दायरे में नहीं आता हौ बल्कि वो एक इरॉटिक कंटेंट हैं।

चार्जशीट में दूसरे आरोपियों के नाम
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने चार्जशीट में दो और वांटेड अपराधियों के नाम शामिल किए हैं। इसमें पहला नाम यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव का है, जो रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगापुर में रह रहा है। और दूसरा नाम राज कुंद्रा के बहनोई का प्रदीप बख्शी का है। प्रदीप अभी लंदन में हैं।

इन धाराओं के तहत राज कुंद्रा की हुई है गिरफ्तारी

  • आईपीसी धारा 292, 296 – अश्लील सामग्री बनाना और बेचना
  • धारा 420 – विश्वासघात, कपट
  • सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67, 67 (ए) – इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री डालना और प्रसारित करना

महिलाओं का अविवेकपूर्ण प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, धारा 2 (जी) 3, 4, 6, 7 – महिलाओं से संबंधित अश्लील फिल्म बनाना, बेचना और प्रसारित करना।

1.17 करोड़ की कमाई
अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि इन फिल्मों के व्यापार के जरिए ग्राहकों से कथित तौर पर 1.17 करोड़ रुपये की कमाई की है इन अश्लील फिल्मों को हॉटशॉट्स ऐप के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया जाता था। ये कमाई अगस्त 2020 से लेकर दिसंबर 2020 तक की बताई जा रही है।

 

Adv from Sponsors