भोपाल। मुख्यमंत्री शहर की सड़कों के लिए चिंतित हैं, ये अच्छी बात है लेकिन उनकी कार्यवाही जिस दिशा में जा रही है, वह ठीक नहीं। सीपीए को खत्म करने की बजाए सड़कों की बदहाली के लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम से सवाल किया जाना चाहिए, क्योंकि इसके असल जिम्मेदार तो यही हैं।

राजधानी के उत्तर विधानसभा विधायक आरिफ अकील ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि पुराने शहर की सड़कों की बदहाली का आलम यह है कि पता नहीं चलता कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। हर दिन राहगीर परेशान हो रहे हैं, हादसे हो रहे हैं। लेकिन सरकार कोई सुध नहीं ले रही। अकील ने कहा कि वे लगातार चिट्ठियां लिखकर सड़कों के सुधार के लिए कह रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार अगर सड़कों की दशा सुधारने के लिए गंभीर है तो काम पूरा होने की समय सीमा तय करें। महज घोषणाएं और बयानबाजी करने से कोई फायदा नहीं होगा। अकील ने कहा कि नए और पुराने शहर के बीच पैदा की गई भेदभाव की खाई मिटाकर प्रदेश सरकार को तत्परता से काम शुरू करना चाहिए। लोग सड़कों की बदहाली को लेकर त्रस्त हैं, यही हाल रहा तो आमजन अपने अधिकार के लिए सड़कों पर उतरने की तरफ बढ़ रही है।

Adv from Sponsors