if train gets late you will get extra bottle of water by indian railway

अगर आप राजधानी और दुरंतो ट्रेन से सफर करते हैं और ट्रेन के देरी से चलने की वजह से आपकी यात्रा में 20 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है तो अब आपके लिए एक राहत की खबर है दरअसल अगर अब आपकी ट्रेन लेट होती है तो आपको पानी की एक बोतल फ्री में दी जाएगी. भारतीय रेलवे की यह योजना सिर्फ दुरंतो, राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों के लिए ही लागू होगी. दरअसल गर्मियां आ गयी हैं और ऐसे में लोग पानी का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और इसी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है.

रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को बताया कि फिलहाल राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों से सफर करने वाले मुसाफिरों को सीट पर बैठते ही रेल नीर की पानी की एक बोतल और डिस्पोजेबल कप मिलता है. अगर उनकी यात्रा में 20 घंटे या इससे ज्यादा का समय लगता है, तो उन्हें एक और पानी की बोतल फ्री में दी जाएगी.

Read Also: जज लोया की मौत पर नहीं होगी SIT जांच, SC ने मामले को बताया आधारहीन

बोर्ड की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि ट्रेन के दो घंटे से ज्यादा देरी से चलने और यात्री के कुल यात्रा समय में 20 घंटे से ज्यादा लगने पर यात्री को रेल नीर की पानी की एक और बोतल दी जानी चाहिए. एक अधिकारी ने बताया कि अगर कोई यात्री नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी से सफर करता है तो उसकी यात्रा का वक्त करीब 19 घंटे का है. परिपत्र के मुताबिक , अगर वह 20 घंटे से ज्यादा वक्त की यात्रा करके गंतव्य पर पहुंचता है तो उसे पानी की अतिरिक्त बोतल मिलेगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here