नई दिल्ली: वासुसेना प्रमुख ने पाकिस्तान के दावे को खारिज किया है, पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार वायु सेना प्रमुख बी.एस धनोआ ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब देते हुआ कहा कि अभी ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है। एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘हमारा ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ, हमने एयर स्ट्राइक में टारगेट को हिट किया। बालाकोट हवाई हमले में हताहत हुए आतंकियों की संख्या की जानकारी सरकार देगी।
Air Chief Marshal BS Dhanoa on air strikes: The target has been clearly amplified by FS in his statement. If we plan to hit the target, we hit the target, otherwise why would he (Pak PM) have responded, if we dropped bombs in the jungles why would he respond. pic.twitter.com/X4Y0Jdopr6
— ANI (@ANI) March 4, 2019
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बारे में विदेश सचिव ने अपने बयान में विस्तार से बताया था… अगर हम किसी लक्ष्य पर निशाना साधने की योजना बनाते हैं, तो हम उसे निशाना बनाते हैं, वरना क्यों उन्होंने (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने) जवाब दिया होता… अगर हमने जंगल में बम गिराए होते, तो वह क्यों जवाब देते…?
“उन्होंने कहा कि अगर जंगल में बम गिरते तो फिर पाकिस्तान जवाबी हमला क्यों करता? कितने आतंकी मरे इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लाशें गिनना हमारा काम नहीं है, हमें जो करना था वो हमने सफलतापूर्वक किया।
#WATCH Air Chief Marshal BS Dhanoa says, “The Mig-21 Bison is a capable aircraft, it has been upgraded, it has better radar, air-to air missiles and better weapons system.” pic.twitter.com/6D3yzBEQrY
— ANI (@ANI) March 4, 2019
पाकिस्तान के एफ 16 को गिराने वाले मिग 21के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एफ 16 लड़ाकू विमान का मुकाबला करने के लिए इस्तेमाल किया गया मिग 21 आधुनिक हथियार प्रणाली वाला उन्नत विमान था और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और बेहतर हथियार सिस्टम है। विंग कमांडर अभिनंदन के दोबारा विमान उड़ाने के सवाल पर बोले वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘विंग कमांडर अभिनंदन को हर आवश्यक चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी। उनकी मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करेगा की वह दोबारा लड़ाकू विमान उडा़ पाएंगे या नहीं।
पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान के प्रयोग पर बात रते हुए उन्होंने कहा , कि F-16 मिसाइल के टुकड़े हमें मिले है, निश्चित रूप से उन्होंने (पाकिस्तान) F-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था। मिग 21 बाइसन के इस्तेमाल पर बात करते हुए वायुसेना चीफ ने बताया, ‘जब ऐसी स्थिति आती है तो हर तरह के लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया जाता है। यह प्लान ऑपरेशन नहीं था। पाकिस्तान में हमने प्लान ऑपेरशन में इसका इस्तेमाल नहीं किया था।