पाकिस्तान पर भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद लोग भारतीय सेना की जमकर तारीफ करते नज़र आ रहे हैं. क्या सत्ता पक्ष और क्या विपक्ष, दोनों ही तरफ से वायु सेना को मुबारकबाद दी जा रही हैं. हर कोई सेना से साथ खड़ा नज़र आ रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा.

भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक की खबर मिलते ही सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट करते कहा कि वे आईएएफ के पायलटों को सलाम करते हैं.

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए न सिर्फ़ वायुसेना को कर इस ऑपरेशन के लिए बधाई दी बल्कि एक नया नाम भी दिया. ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि IAF का मतलब India Amazing Force.

समाजवादी पार्टी सुप्रीमों और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस ऑपरेशन पर वायुसेना को बधाई दी है

जहां एक तरफ वायुसेना के इस पराक्रम पर लोगों बधाइयां डे रहें है तो वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस स्ट्राइक पर सवाल खड़े किये हैं.उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर ये स्ट्राइक खैबर-पख्तूनवा में की गई है तो ये एक बड़ी स्ट्राइक है. लेकिन अगर ये PoK में की गई तो ये सिर्फ प्रतीकात्मक कार्रवाई है, क्योंकि इस जगह जो आतंकी कैंप थे वो पिछले एक साल से खाली पड़े थे.

फिल्म अभिनेता और बीजेपी नेता परेश रावल ने भी ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ऑपरेशन के लिए बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धुर विरोधी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए भारतीय वायु सेना को बधाई दी है.

 

Adv from Sponsors