पाकिस्तान पर भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद लोग भारतीय सेना की जमकर तारीफ करते नज़र आ रहे हैं. क्या सत्ता पक्ष और क्या विपक्ष, दोनों ही तरफ से वायु सेना को मुबारकबाद दी जा रही हैं. हर कोई सेना से साथ खड़ा नज़र आ रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा.
भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक की खबर मिलते ही सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट करते कहा कि वे आईएएफ के पायलटों को सलाम करते हैं.
🇮🇳 I salute the pilots of the IAF. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 26, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए न सिर्फ़ वायुसेना को कर इस ऑपरेशन के लिए बधाई दी बल्कि एक नया नाम भी दिया. ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि IAF का मतलब India Amazing Force.
IAF also means India’s Amazing Fighters. Jai Hind
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 26, 2019
समाजवादी पार्टी सुप्रीमों और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस ऑपरेशन पर वायुसेना को बधाई दी है
I salute the Indian Air Force and indeed all our Armed Forces. Congratulations @IAF_MCC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 26, 2019
जहां एक तरफ वायुसेना के इस पराक्रम पर लोगों बधाइयां डे रहें है तो वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस स्ट्राइक पर सवाल खड़े किये हैं.उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर ये स्ट्राइक खैबर-पख्तूनवा में की गई है तो ये एक बड़ी स्ट्राइक है. लेकिन अगर ये PoK में की गई तो ये सिर्फ प्रतीकात्मक कार्रवाई है, क्योंकि इस जगह जो आतंकी कैंप थे वो पिछले एक साल से खाली पड़े थे.
If this is Balakote in KPK it’s a major incursion & a significant strike by IAF planes. However if it’s Balakote in Poonch sector, along the LoC it’s a largely symbolic strike because at this time of the year forward launch pads & militant camps are empty & non-functional.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 26, 2019
फिल्म अभिनेता और बीजेपी नेता परेश रावल ने भी ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ऑपरेशन के लिए बधाई दी है.
I salute the bravery of Indian Air Force pilots who have made us proud by striking terror targets in Pakistan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2019
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धुर विरोधी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए भारतीय वायु सेना को बधाई दी है.
I salute the bravery of Indian Air Force pilots who have made us proud by striking terror targets in Pakistan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2019