पुलवामा हमले का बदला पूरा हो गया है ? भारतीय अधिकारियों ने इस बात कि पुष्टि कर दी है कि, हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर एक और सर्जिकल स्ट्राइक कि है। अधिकारियों ने पुष्टि कि है हमले के लिए हमारे एयर फ़ोर्स के विमान पाक के खैबर पख्तूनख्वा तक गए और हमला किया। वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। विदेश सचिव विजय गोखले ने जानकरी दी कि, जैश के बालाकोट कैंप पर एयर स्ट्राइक की गई है जहाँ से जैश का कमांडर मौलाना युसुफ अजहर ट्रेनिंग कैंप चला रहा था। स्ट्राइक में किसी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ। मौलाना युसुफ अजहर जैश के मुफिया अजहर मसूद का रिश्तेदार है। सरकार ने कहा कि जैश पिछले दो दशक से पाकिस्तान में एक्टिव है, लेकिन पाकिस्तान कभी इस बात को नहीं मानता है।

जब बी भारतीय विमान ने हमला किया तो हमले को रोकने के लिए पाक की ओर से भेजे गए F 16 विमान भेजा गया था। लेकिन तब तक हमारा ऑपरेशन पूरा हो चूका था।विदेश मंत्रालय कि तरफ जारी बयान में कहा गया कि खुफिया सूचना के आधार पर सैन्य कार्रवाई की गई है। ख़ुफ़िया विभाग के पास जैश के आतंकियों की और हमले की जानकारी थी।

वहीँ इस हमले जैश का मुखिया मसूद अज़हर घबरा गया है। सूत्र बताते हैं कि डर से मसूद अज़हर पंजाब की तरफ भागा है। सूत्रों की मानें तो इस ऑपरेशन से पहले ही जैश ए मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर किसी सुरक्षित जगह पर पहुंच गया था। मसूद अजहर पंजाब की तरफ भाग गया है।

Adv from Sponsors