hindi-news-miister-ram-shin

महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री राम शिंदे इन दिनों मुश्किल में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल मंत्री जी का एक विडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसे तेज़ी से शेयर किया जा रहा है. इस विडियो में मंत्री जी को सड़क किनारे पेशाब करते हुए साफ़ तौर पर देखा जा सकता है. इस विडियो को लेकर मंत्री जी की काफी आलोचना भी की जा रही है.

अब जबकि ये विडियो लोगों के सामने आ चुका है ऐसे में मंत्री जी ने सफाई भी दे डाली है. बता दें कि यह घटना. सोलापुर-बार्शी रोड की है. यह विडियो उस दौरान शूट किया गया जब मंत्री जी अपनी कार से कहीं जा रहे थे. इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए मंत्री राम शिंदे ने कहा है कि वह सरकार के जलयुक्‍त शिविर स्‍कीम के लिए पिछले एक महीने से दौरा कर रहे थे और इसके चलते वह काफी बीमार महसूस कर रहे थे. इस वजह से उन्‍होंने खुले में पेशाब किया.

Read More on Hindi News: पाटीदारों से बिगड़ा कांग्रेस का समीकरण, वि.स. चुनाव में आ सकती है आफत

मंत्री जी ने बताया है कि लगातार यात्रा करने की वजह से उन्हें बुखार हो गया था और इसी वजह से उन्होंने जब आस-पास कोई टॉयलेट नहीं पाया तब उन्हें मजबूरी में ये कदम उठाना पड़ा. अब इस बात में कितनी हकीकत है यह तो खुद मंत्री जी ही जानते हैं फिलहाल इस विडियो के वाइरल होने के बाद स्वच्छ अभियान की धज्जियाँ उडती हुई दिखाई दे रही हैं, विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग मंत्री जी से सवाल कर रहे हैं कि ये कैसा स्वच्छता अभियान है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here