himachal pradesh nipah virus

केरल में निपाह वाइरस से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और पूरे देश में इसे लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि इस वाइरस की खबर से लोग अब घरों से बहार निकलने में भी डर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के नाहन जिले में भी निपाह वायरसको लेकर दहशत फैल गई है. यहां के नाहन जिले में एक सरकारी स्कूल में 18 चमगादड़ मरे हुए पाये गए हैं.

इसके बाद लोग इसलिये डरे हुये हैं क्योंकि निपाह वायरस चमगादड़ से ही फैलता है. मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग और वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सैंपल ले लिये हैं और जांच की जा रही है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा ने बताया कि हर साल इस इलाके में चमगादड़ों की संख्या बढ़ जाती है लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही है.

Read Also: तूतीकोरीन हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई PIL

डॉक्टर शर्मा ने बताया कि स्कूल के अध्यापकों और छात्रों को इस बीमारी और बचाव के बारे में बता दिया गया है. किसी भी तरह के लक्षण पाये जाते हैं तो किसी लोगों से दूर रहे क्योंकि यह एक संक्रामक बीमारी है. वहीं स्कूल की प्रिसिंपल सुपर्णा भरद्वाज का कहना कि लोगों में दहशत है. जिस तरह से चमगादड़ों की मौत हुई है उनके डर को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here