एचसीएल ने एंड्रॉयड मार्केट में अपने तीन नए एंड्रॉयड टैबलेट लांच किए हैं. एंड्रॉयड के लेटेस्ट आईस्क्रीम सैंडविच ओए से लैस तीनों एचसीएल टैबलेट मॉडलों में 7 इंच की स्क्रीन के साथ 1 गीगाहर्ट प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ कनेक्टीविटी के सभी बेसिक ऑप्शन भी इनबिल्ड है. इनमें से एचसीएल मी वाई 3 मॉडल में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है, जबकि एचसीएल मी वी 1 में सिंगल सिम स्लॉट और यू 2 मॉडल में वाईफाई सपोर्ट मौजूद है. लेकिन यूजर एचसीएल यू 2 मॉडल में डॉन्गल की मदद से 3 जी इंटरनेट सर्विस का प्रयोग कर सकता है. एचसीएल मी यू 2 में फीचर 0.3 मेगापिक्सल कैमरा, 1 जीबी रैम, 1 गीगाहर्ट एआरएम कार्टेक्स ए9 प्रोसेसर, माली 400 जीपीयू , 4 जीबी इंटरनल मेमोरी, 3000 एमएएच लीथियम बैटरी है. इसकी क़ीमत- 5,999 रुपये तय की गई है. दूसरा एचसीएल मी वी 1 में फीचर 7 इंच की स्क्रीन, 800 गुणा480 रेज्यूलूशन सपोर्ट, एंड्रॉयड आईस्क्रीम सैंडविच ओएस, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा वाईफाई, माइक्रोयूएसबी पोर्ट, 3.0 ब्लूटूथ सपोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, 3.0 ब्लूटूथ कनेक्टीविटी 3200 एमएएच बैटरी है. तीसरा एचसीएल मी वाई 3 में 7 इंच की स्क्रीन, 1024गुणा600 पिक्सल रेज्यूलूशन, 0.3 मेगापिक्सल सपोर्ट, एंड्रॉयड आईस्क्रीम सैंडविच ओएस, कार्टेक्स ए9 प्रोसेसर, 1 गीगाहर्ट स्पीड, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी, 1 जीबी डीडीआर 3 रैम है.
Adv from Sponsors