भोपाल। कई तरीकों से और कई वजह से दुनिया में अपनी खास पहचान रखने वाले शहर भोपाल को एक बार फिर अगुआ बनने का मौका मिला है। इंटरनेशनल यूनानी फोरम के ट्रस्टी के पद पर इस शहर के हकीम यूसुफ खलील को नियुक्त किया गया है। लखनऊ में आयोजित एक गरिमामय समारोह के दौरान इस बात का ऐलान किया गया।
इंटरनेशनल यूनानी फोरम का पहला समारोह बुधवार को लखनऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दुनियाभर के यूनानी पैथी के डॉक्टर्स ने शिरकत की। इस मौके पर मूलतः भोपाल के निवासी और यहीं पर अपनी डॉक्टरी सेवाएं दे रहे हकीम यूसुफ खलील को फोरम के इंडियन चेप्टर का नेशनल ट्रस्टी घोषित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्री धरम सिंह सैनी, इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनवर सईद, फोरम के इंडियन कनवीनर डॉ मुबाशिर खान, डॉ सलमान खालिद, डॉ आरिज कादरी, डॉ फरीद काजी आदि मौजूद थे। इस मौके पर फोरम की तरफ से हकीम यूसुफ खलील का सम्मान भी किया गया।
दुनिया के नक्शे पर फिर शहर की चमक… हकीम यूसुफ बने इंटरनेशनल यूनानी के ट्रस्टी
Adv from Sponsors