लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी पार्टियां चर्चित चेहरे को अपनी ओर खींचने का काम कर रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा कमलनाथ से मिलने पहुंचे जिसके बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। क्या एमपी से चुनाव लड़ेंगे गोविंदा ? फिलहाल इस बात की अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मशहूर फ़िल्म अभिनेता और पूर्व सांसद गोविन्दा ने आज मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से सौजन्य भेंट की..। pic.twitter.com/nnZrmq0rtd
— MP Congress (@INCMP) March 29, 2019
अभी हाल ही में उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस ज्वाइन किया है। दिल्ली में राहुल गांधी ने उन्हें सदस्यता दिलाई जिसके बाद आज उर्मिला मातोंडकर का नाम मुंबई के नॉर्थ मुंबई सीट से चुनाव उम्मीदवार का नाम घोषित किया गया। आपको बता दें कि यह उत्तर मुंबई की वही सीट है जहां से गोविंदा ने सन 2004 में चुनाव लड़ा था और उन्होंने भारी मतों से 8 बार विधायक रह चुके राम नाईक को हराया था। जिसके बाद अगली बार लोकसभा चुनाव के लिए इसी सीट से संजय निरुपम को खड़ा किया गया और वह भी चुनाव जीत गए उन्होंने फिर राम नाईक को हराया फिलहाल उस सीट से बीजेपी के गोपाल शेट्टी सांसद हैं।
लेकिन कांग्रेस हर हाल में इस सीट से अपने उम्मीदवार को जिताना चाहती है। इसलिए इस बार एक बार फिर कांग्रेस ने बॉलीवुड का सहारा लिया है क्योंकि पिछली बार बॉलीवुड का ही करिश्मा इस सीट पर कांग्रेस के काम आया था अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे में कमलनाथ की गोविंदा से मुलाकात क्या रंग लाती है ?
गोविंदा पहुंचे कमलनाथ से मिलने, सियासी अटकलों का बाजार हुआ गर्म, क्या फिर थामेंगे कांग्रेस का हाथ ? pic.twitter.com/nwtub8zhOH
— CHAUTHI DUNIYA (@chauthiduniya) March 29, 2019
Adv from Sponsors