लोकसभा चुनाव से पहले आखिरकार बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर ऐलान कर दिया गया है आपको बता दें कि लगातार यह खबर आ रही थी कि कांग्रेस महा गठबंधन से अलग अकेले चुनाव लड़ेगी लेकिन राजद नेता तेजस्वी प्रताप यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह साफ हो गया है कि बिहार में महागठबंधन बरकरार है सीटों का बंटवारा इस प्रकार है
बिहार महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के पास 20 सीटें हैं कांग्रेस के खाते में 9 सीटें गई हैं वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के खाते में 5 सीटें गई है इसके अलावा जीतन राम मांझी की पार्टी हम के खाते में 3 सीटें वीआईपी के खाते में 3 सीटें और एक सीट वाम दल के हिस्से लगी है
आरजेडी की 20 सीट और उम्मीदवार इस प्रकार हैं
 राजद भागलपुर – बांका – जय प्रकाश यादव मधेपुरा – शरद यादव दरभंगा – अब्दुल सिद्दीकी वैशाली – रघुवंश प्रसाद सिंह गोपालगंज – सुरेंद्र राम उर्फ महंत सिवान – हीना साहेब महाराजगंज – रणधीर सिंह सारन – चंद्रिका राय हाजीपुर – शिवचंद्र राम बेगूसराय – तनवीर हसन पाटलीपुत्रा – मीसा भारती बक्सर – जगदानंद सिंह जहानाबाद – सुरेंद्र यादव नवादा – विभा देवी झंझारपुर – अररिया – सरफराज आलम सीतामढ़ी – अर्जुन राय शिवहर – सीपीआई आरा – रालोसपा – पश्चिमी चंपारण – पूर्वी चंपारण – उजियारपुर – काराकाट – जमुई – हम नालंदा गया कांग्रेस – पूर्णिया समस्तीपुर मुंगेर सासाराम पटना साहिब वाल्मिकीनगर सुपौल
कांग्रेस की 9 सीट इस प्रकार है
किशनगंज,कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, मुंगेर, पटना, साहिब, सासाराम, वाल्मीकि नगर, सुपौल इनमें से कांग्रेस मोहम्मद जावेद, तारिक अनवर, उदयसिंह, मीरा कुमार, सीता रंजन और नीलम देवी का नाम की घोषणा पहले ही कर चुकी है.
कांग्रेस की तरफ से अब तक 7 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है बाकी के नाम का ऐलान बाद में किया जाएगा
हम पार्टी की सीटें इस प्रकार हैं
नालंदा, औरंगाबाद और गया की  सीट पर चुनाव लड़ेगी.
Adv from Sponsors