भोपाल। बीमारों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा, दवाओं और ऑक्सिजन की कमी के बीच कलाबाजारियो ने सिर उठा लिया है, देश में हर तरफ जलती हुई चिताओं और मरीजों की चीखें दिखाई=सुनाई पड़ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ नैतिक, धार्मिक, व्यवहारिक तौर पर पूरी तरह विफल हो चुके हैं। देश के स्वास्थ्य और बेहतरी के लिए जरूरी हो गया है कि अब व्यवस्था सशस्त्र बलों के हवाले कर दी जाए।

 

देश के बड़े नेता लाखों लोगों की सामूहिक हत्या के हालात बना दिए जाने की अपनी गलतियों के लिए जनता से माफी भी मांगें। पूर्व राज्यपाल डॉ अजीज कुरैशी ने ये मांग की है। उन्होंने कहा कि देश ऐसे हालात में पहुंच गया है कि उसे इलाज के लिए सरकारी सुविधाएं तो नहीं मिल पा रही हैं, बल्कि सरकारों के संरक्षित कलाबाजारियों के हाथों लूटना पड़ रहा है। डॉ कुरैशी ने कहा कि मोदी, शाह और योगी ने देश को विनाश की कगार पर खड़ा कर दिया है।

इन्हें अब अपने पदों पर बने रहने का न नैतिक अधिकार है और न ही संवैधानिक हक। उन्होंने कहा कि देश को लाशों के शहर में तब्दील कर देने वाले इन नेताओं ने कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए आम इंसान के हितों की बलि चढ़ा दी है, जिसके लिए इन्हें जनता को जवाब देना पड़ेगा। डॉ कुरैशी ने कहा कि देश और इसकी जनता की बेहतरी के लिए उचित होगा कि पूरी व्यवस्था सशस्त्र बलों के हवाले कर दी जाए। इसकी कमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी जाए।

Adv from Sponsors