शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एसएस लॉ कॉलेज की एलएलएम की छात्रा ने अपना एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें उसने एक आश्रम के संत पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने अपने परिवार की भी जान का खतरा जाहिर किया है। वीडियो वायरल करने के बाद से वह लापता है ।

यूपी के शाहजहांपुर में परेशान हाल परिजनों ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। मामला थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के स्वामी शुकदेवानंद लॉ कॉलेज का है। जहां एलएलएम कर रही छात्रा काजोल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें उसने एक आश्रम के संत पर अपना शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।

वीडियो में यहां तक कहा गया है कि संत ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है। उसी ने उसकी भी जिंदगी बर्बाद की है । उसका कहना है कि उसके पास संत के खिलाफ सारे सुबूत हैं । साथ ही उसने हैं अपने परिवार की जान को भी खतरा बताया है । उसका कहना है कि संत बेहद ताकतवर है और डीएम एसपी को जेब में रखता है। वीडियो वायरल करने के बाद से छात्रा अचानक कॉलेज से लापता हो गई है।

हॉस्टल में रह रही छात्रा के लापता होने से इसका परिवार बेहद सदमे में है और डरा हुआ है । परिवार को आशंका है कि इस वीडियो के बारे होने के बाद उसे लापता किया गया है। बेटी के अचानक लापता होने पर परिजनों ने कॉलेज के प्रबंधक और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। क्योंकि मामला पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती से जुड़ा है जिसके चलते यह मामला हाईप्रोफाइल होता जा रहा है ।

2012 में भी स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती पर उनकी ही एक शिष्या ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। लापता छात्रा के पिता हरीश शर्मा व माता रजनी शर्मा ने इस प्रकरण में मीडिया के सामने खुलकर बोला। दोनों ने किसी अनहोनी की भी आशंका व्यक्त की। साथ ही इस मामले में परिवार पुलिस की लापरवाही से भी नाराज़ है क्योंकि इस मामले में अब तक FIR भी नहीं दर्ज की गई है।

Adv from Sponsors

Comments are closed.