गर्मी के दिनों में किचन में  देर तक रहना किसी को पसंद नहीं होता है. बाजार में कई मॉडर्न किचन गैजेट्स उपलब्ध हैं, जिनसे खाना बनाना आसान है. ऐसे ही एडवांस्ड किचन गैजेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. 
kitchenनॉन स्टिक वैफर मेकर
इसे हीट रजिस्टेंस के लिए स्टील कवर दिया गया है. इसकी नॉन-स्टिक कोटिंग से खाना चिपकने का या जलने का खतरा नहीं होता है. इसमें पावर और रेडी-टु-यूज इंडिकेटर है. थर्मोस्टेट को जरूरत के मुताबिक सेट कर सकते हैं. इसमें वर्टिकल स्टोरेज उपलब्ध है जिससे जगह की बचत हो सकेगी. मॉडर्न डिजाइन के कारण ये आकर्षण का केंद्र है. इसकी कीमत 3960 रुपये है.
मॉडर्न ब्रेड मेकर
पौष्टिक ब्रेड बनाने के लिए यह परफेक्ट ब्रेड मेकर है. इसे कूल-टच हाउसिंग से डिजाइन किया गया है. इसमें यूजर फ्रैंडली एलईडी डिसप्ले और बेकिंग साइकिल सिलेक्टर है. इसमें नीडिंग और बेकिंग ऑपरेशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. बेकिंग होने के बाद ब्रेड को करीब एक घंटे गर्म रखता है. अलग तरह की ब्रेड बनाने के लिए इसमें 12 सेटिंग और 3 क्रस्ट सेटिंग हैं. इसकी कीमत 8990 रुपये रखी गई है.
ऑटोमेटिक डीप फ्रायर
यह फोल्डेबल हैंडल वाला डीप फ्रायर है. इसके कंटेनर में नॉन-स्टिक कोटिंग और हीट इंासुलेटेड प्लास्टिक हाउसिंग है. इसकी क्षमता 2.5 लीटर है. जिसमें फ्राइंग क्षमता-500 ग्राम है. किसी को कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए इसमें थर्मल सेफ्टी कट-आउट दिया है. इसमें मेन इंडिकेटर और स्टैंड बाय इंडिकेटर लाइट है. ऑटोमेटिक लिड रिलीज के लिए पुश बटन है. यह बाजार में 4890 रुपये में उपलब्ध है.
 
1 लीटर पेट्रोल में चलेगी 86 किमी
TVS-Star-City-110-01टीवीएस मोटर्स ने अपनी स्टार सिटी मोटर साइकिल क ा 110 सीसी वर्जन पेश कवर्जन पेश कर यिा है.डेे वर्जन को स्टार सिटी प्लस नाम दिया गया है. जिसकी कीमत 44,000 रुपये है. टीवीएस की इस नई मोटरसाइकिल में 5-स्टेप शॉक एब्जॉर्बर, डिजिटल मीटर कंसोल, इकोथ्रस्ट इंजन और ऑल गियर सेल्फ स्टार्ट है. कंपनी ने इसका माइलेज 86 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया है.
टीवीएस स्टार सिटी में फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन लगा है. इसका इंजन 7500 आईपीएम पर 8.18 बीएचपी की पावर देता है, जबकि 5000 आरपीएम 8.1 बीएचपी की पावर देता है. टीवीएस स्टार सिटी प्लस में फोर-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन है. टीवीएस के इस अपग्रेडेड वर्जन में अगले और पिछले दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स लगे हैं.
 
 
ऑटोमैटिक स्कूटर सुजुकी स्विश 125
suzuki-allauto-expo-2012-diजानी-मानी टू-व्हीलर कंपनी सुजुकी मोटर्स ने एक नया स्कूटर बाजार में उतारा है. इस ऑटोमैटिक स्कूटर स्विश-125 को नए रंग और ग्राफिक्स के साथ बाजार में लॉन्च किया है. यह पांच नए रंगों में उपलब्ध होगा. स्पोर्टी ग्राफिक्स इसके लुक को और ज्यादा नस्टाइलिश बना देते हैं. पावर इंजन और परफार्मेंस नए कॉस्मेटिक बदलाव के साथ सुजुकी स्विश 125 स्कूटर में 124 सीसी का फोरस्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन लगा है. सुजुकी स्विश 8.58 बीएचपी पर 9.8 एनएम का अधिकतम टार्क देता है. सुजुकी स्विश125 किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक दो विकल्प के साथ मौजूद है. अंडर सीट में आपको पर्याप्त स्टोरेज मिलेगा. नई दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 52,671 रुपये रखी गई है.
 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here