सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने क्राउडफंडिंग के जरिए मात्र 28 घंटे में मिला 28 लाख रुपये जुटाए हैं. कन्हैया कुमार ने बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनौती पेश की है. बेगूसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने गिरिराज सिंह और आरजेडी ने तनवीर हसन को उम्मीदवार बनाया है.
जैसे एक-एक बूँद से घड़ा भरता है, एक-एक ईंट से घर बनता है, वैसे ही आपके एक-एक रुपये के सहयोग से शोषित और वंचित जनता की आवाज संसद तक पहुँचाने की इस साझी लड़ाई को लड़ा जाएगा। देश की जनता जीतेगी,लूट और झूठ का गठजोड़ हारेगा। सहयोग करने के लिए यह लिंक देखें।https://t.co/40qXzrLXrU
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) March 26, 2019
दरअसल बिहार की बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान करने के साथ ही कन्हैया कुमार ने क्राउडफंडिंग के जरिए 70 लाख का फंड जुटाने का अभियान शुरू किया है. इसके साथ उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से सहयोग देने की मांग की थी. गुजरात से जिग्नेश मेवानी भी कन्हैया कुमार की मदद के लिए बेगूसराय पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही हार्दिक पटेल भी कन्हैया के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नज़र आयेंगे. जिग्नेश मेवानी ट्विट्टर पर भी लोगों से कन्हैया कुमार का समर्थन करने की अपील की है.
भारतीय संसद भारतीय लोगों का है। संसद को और नए चेहरों की ज़रूरत है जो ग़रीबों और पददलितों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करें।#Kanhaiya4Begusarai
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) March 24, 2019
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा अहि कि भारतीय संसद भारतीय लोगों का है। संसद को और नए चेहरों की ज़रूरत है जो ग़रीबों और पददलितों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करें. इसके साथ ही एक दूसरे ट्वीट में जिग्नेश मेवानी ने लिखा कि हम से कई लोग कन्हैया कुमार के रूप में भारत के राजनीतिक भविष्य के लिए आशा देखते हैं। हमारे लिए कन्हैया की उम्मीदवारी मात्र एक चुनावी मामला नहीं है
हम से कई लोग कन्हैया कुमार के रूप में भारत के राजनीतिक भविष्य के लिए आशा देखते हैं। हमारे लिए कन्हैया की उम्मीदवारी मात्र एक चुनावी मामला नहीं है। #Kanhaiya4Begusarai
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) March 24, 2019
2014 में बेगूसराय सीट पर बीजेपी को 39.72 फीसदी वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रही राजद को 34.31 फीसदी वोट प्राप्त हुए. जबकि कन्हैया कुमार की पार्टी सीपीआई तीसरे नंबर पर रही थी. सीपीआई के प्रत्याशी को 17.87 फीसदी वोट मिले थे. बेगूसराय में क़रीब पौने 5 लाख भूमिहार मतदाता हैं जो बीजेपी के परंपरागत वोटर माने जाते हैं. वहीं इलाक़े में मुसलमान मतदाताओं की संख्या 5 लाख के करीब है. ऐसे में गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. जबकि आरजेडी ने मुस्लिम उम्मीदवार तनवीर हसन को टिकट देकर मुसलमानों और यादव मतदाताओं को साधने की कोशिश की है.