नयी दिल्ली: समाजवादी नेता और देश के पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फार्नांडिस का बुधवार को दिल्ली के लोधी विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार हुआ।

उनके अंतिम संस्कार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, रवि शंकर प्रसाद, वरिष्ठ नेता शरद यादव और उपेंद्र कुशवाहा सहित उनके परिजन, दोस्त और प्रशंसक मौजूद रहे।

पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज के पार्थिव शरीर को आज लकड़ी के ‘ताबूत’ में सेना के ट्रक से उनके घर से लाया गया ।

शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के दौरान वहां मौजूद लोग ‘जार्ज साहब अमर रहें’ और ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, जार्ज तेरा नाम रहेगा’ के नारे लगा रहे थे ।पत्नी लैला कबीर, पुत्र सियान और जार्ज के भाई सहित परिवार के सदस्यों के अलावा जार्ज की विश्वस्त सहयोगी जया जेटली और पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा भी अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद थे ।

इससे पहले पंचशील पार्क स्थित जार्ज के ‘शांति निवास’ पर एक घंटे तक प्रार्थना सभा आयोजित की गयी ।जार्ज का मंगलवार को 88 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था । वह अल्झाइमर से ग्रसित थे और काफी कमजोर हो गए थे ।जार्ज के निधन के बाद से उनका शव शीशे की शव पेटिका में सुरक्षित रखा गया था और उनके बेटे सियान के आने का इंतजार किया जा रहा था ।


बुधवार की रात न्यूयार्क से यहां पहुंचे सियान ने कहा, ‘‘दूसरों के लिए वह एक मंत्री और राजनीतिक हस्ती हो सकते हैं लेकिन मेरे लिए वह केवल एक पिता हैं ।’’परिवार के एक मित्र ने बताया कि पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी भी आज सुबह उनके आवास पर आये थे ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख अमित शाह, राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं ने भी मंगलवार को दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी ।इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी समाजवादी नेता के परिवार से मंगलवार को मुलाकात की थी और उनके राजनीतिक करियर को निखारने में जार्ज के योगदान को याद किया ।

(भाषा)

Adv from Sponsors