नई दिल्ली : जस्टिस इंदिरा बनर्जी के मद्रास हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश बनते ही आधी आबादी के नाम एक और गौरवपूर्ण अध्याय जुड़ गया. अब देश के चार बड़े उच्च न्यायालयों बॉम्बे, मद्रास, दिल्ली और कलकत्ता की कमान महिलाओं के हाथों में आ गई. मद्रास हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के पद पर जस्टिस इंदिरा बनर्जी की नियुक्तिसे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मंजुला चेल्लुर हैं, वहीं दिल्ली हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जी रोहिणी और कलकत्ता हाई कोर्ट की कार्यकारी मुख्य न्यायधीश जस्टिस निशिता निर्मल हैं.

हालांकि अगर देशभर के न्यायालयों की बात करें तो 24 उच्च न्यायालयों में करीब 632 जज हैं, जिनमें से महिला जजों की संख्या सिर्फ 68 है. इन चार उच्च न्यायालयों की बात करें, तो मद्रास हाई कोर्ट में 53 पुरुष जज हैं, जबकि 6 महिला जज हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट में 61 पुरुष जज के मुकाबले 11 महिला जज हैं. दिल्ली हाई कोर्ट में 35 पुरुष जज हैं, जबकि महिला जजों की संख्या 9 है.

वहीं, कलकत्ता हाई कोर्ट में सिर्फ 4 महिला जज हैं, जबकि पुरुष जजों की संख्या 35 है. गौर करने वाली बात ये भी है कि देश की शीर्ष अदालत, सुप्रीम कोर्ट में 28 जजों के बीच केवल एक महिला जज हैं, जस्टिस आर. भानुमति.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here